विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2017

अमेरिका में सदर्न और सेंट्रल कैलिफोर्निया में तूफान से एक की मौत, सैकड़ों उड़ानें रद्द

अमेरिका में सदर्न और सेंट्रल कैलिफोर्निया में तूफान से एक की मौत, सैकड़ों उड़ानें रद्द
प्रतीकात्मक फोटो
लॉस एंजिलिस: अमेरिका में सदर्न और सेंट्रल कैलिफोर्निया में आये एक शक्तिशाली तूफान से बिजली की तारें गिर गईं जिसके कारण एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी और एक कार के डूबने से उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई. तूफान के कारण हवाईअड्डों पर सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई हैं. मिट्टी के धंसने और मलबे के बहने की आशंका के कारण कल आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से घरों को एहतियातन खाली करने का आग्रह किया गया.

लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर आगमन और वहां से प्रस्थान करने वाली 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द कर दिया गया.

पुलिस और दमकल अधिकारियों ने बताया कि लॉस एंजिलिस के शेरमन ओक्स इलाके में एक पेड़ गिरने से बिजली की तारें गिर गयीं और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान 55 वर्षीय एक व्यक्ति को करंट लग गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसी इलाके में एक कार के डूबने से उसमें बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई.

इलाके में 60 मील प्रति घंटा या उससे अधिक की रफ्तार से हवा चली और भारी वर्षा हुई. पहाड़ी इलाकों से मिट्टी धंसने लगी और कई राजमार्गों को बंद करना पड़ा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, America, तूफान, कैलिफोर्निया, California
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com