
प्रतीकात्मक चित्र
सना:
सऊदी अरब नीत गठबंधन ने यमन में विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना में रक्षा मंत्रालय पर शनिवार तड़के दो हवाई हमले किए. प्रत्यक्षदर्शियों और विद्रोही मीडिया ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवाई हमले के बाद भी सना के ऊपर युद्धक विमान चक्कर लगाते रहे. हुती विद्रोहियों के मीडिया संगठन अल-मसीरा ने भी दो हवाई हमलों की खबर दी है. खबर में किसी के हताहत होने के बारे में नहीं बताया गया है. सऊदी नीत गठबंधन ने पहले भी रक्षा मंत्रालय पर हमले करके इसे भारी क्षति पहुंचाई थी, लेकिन यह ताजा हमला सऊदी अरब और हुती विद्रोहियों का समर्थन करने वाले ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच हुआ है.
यह भी पढ़ें : हूती विद्रोहियों ने यमन से रियाद की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, सऊदी सेना ने मार गिराया
रियाद हवाई अड्डे के निकट हुती विद्रोहियों द्वारा दागे गए मिसाइल को सऊदी सुरक्षा बलों द्वारा नष्ट करने के बाद सऊदी गठबंधन ने इस सप्ताह की शुरुआत में यमन की सीमाओं को बंद कर दिया था. विद्रोहियों ने इस बंद के प्रतिक्रिया स्वरूप सऊदी अरब और उसके सहयोगी संयुक्त अरब अमीरात पर और हमले करने की चेतावनी दी थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : हूती विद्रोहियों ने यमन से रियाद की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, सऊदी सेना ने मार गिराया
रियाद हवाई अड्डे के निकट हुती विद्रोहियों द्वारा दागे गए मिसाइल को सऊदी सुरक्षा बलों द्वारा नष्ट करने के बाद सऊदी गठबंधन ने इस सप्ताह की शुरुआत में यमन की सीमाओं को बंद कर दिया था. विद्रोहियों ने इस बंद के प्रतिक्रिया स्वरूप सऊदी अरब और उसके सहयोगी संयुक्त अरब अमीरात पर और हमले करने की चेतावनी दी थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं