विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2017

सैन फ्रांसिस्को में एक गोदाम में गोलीबारी, बंदूकधारी सहित 4 लोगों की मौत : रिपोर्ट

स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, संदिग्‍ध को पुलिस की हिरासत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

सैन फ्रांसिस्को में एक गोदाम में गोलीबारी, बंदूकधारी सहित 4 लोगों की मौत : रिपोर्ट
सैन फ्रांसिस्को: अमेरिकी पार्सल कंपनी सामान पहुंचाने की सुविधा देने वाली कंपनी यूपीएस के एक केंद्र पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर तीन लोगों की हत्या कर दी और दो को घायल कर दिया तथा बाद में खुद को गाली मारकर खुदकुशी कर ली. सैन फ्रांसिस्को के कार्यवाहक पुलिस प्रमुख टोनी चैपलिन ने संवाददाताओं से कहा कि इस बंदूकधारी की पहचान नहीं हो पाई है. उसने पार्सल डिलीवरी सेवा की वर्दी पहन रखी थी. उन्होंने कहा कि यह घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं लगती है. यूपीएस के प्रवक्ता स्टीव गौट ने बताया कि एक असंतुष्ट कर्मचारी ने कंपनी के अंदर गोलीबारी की.

सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई शुरू कर दी है और गोलीबारी का जवाब दे रही है. यह गोलीबारी 17वीं स्ट्रीट और वरमोंट के क्षेत्र में हुई है. 

स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, संदिग्‍ध को पुलिस की हिरासत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रवक्ता ब्रेंट एंड्रयू ने कहा कि पीड़ितों को प्रिस्किला चान और मार्क ज़करबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया है. उन्‍होंने कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि कितने लोगों को अस्पताल ले जाया गया है या उनकी हालत कैसी है. 

स्‍थानीय चैनलों द्वारा चलाई गई हवाई फुटेज में पुलिस द्वारा कई लोगों को इमारत से बाहर निकालते हुए देखा गया.

पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर छिपने की सलाह दी है.
   
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: