विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

ब्रिटेन ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, इसमें स्‍वेरबैंक से संपत्ति के लेनदेन पर रोक और निवेश खत्‍म करना शामिल

यह कदम प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस बयान के बाद आया है कि यूक्रेनी शहर बुचा में रूसी सेना द्वारा नागरिकों पर किए गए हमले “नरसंहार से कुछ कम नहीं दिखते.”

ब्रिटेन ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, इसमें स्‍वेरबैंक से संपत्ति के लेनदेन पर रोक और निवेश खत्‍म करना शामिल
बोरिस जॉनसन ने कहा, बुचा में रूस का हमला नरसंहार से कम नहीं है
लंदन:

ब्रिटेन ने बुधवार को घोषणा की कि उसने रूस पर और प्रतिबंध लगाए हैं जिसमें देश के सबसे बड़े बैंक स्बेरबैंक की संपत्ति के लेन-देन पर पूर्ण रोक और ब्रिटेन से रूस जाने वाले सभी निवेश को समाप्त करना शामिल है. यह कदम प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस बयान के बाद आया है कि यूक्रेनी शहर बुचा में रूसी सेना द्वारा नागरिकों पर किए गए हमले “नरसंहार से कुछ कम नहीं दिखते.” गौरतलब है कि रूसी सैनिकों की वापसी के बाद शहर में दर्जनों लोग मृत पाए गए. इसकी दुनिया भर में निंदा हुई है, लेकिन मॉस्को ने इसमें शामिल होने से इनकार किया और खबरों को नकली समाचार बताया है.

जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा, “जब आप देखते हैं कि बुचा में क्या हो रहा है, तो मुझे डर लगता है कि जो खुलासे हो रहे हैं कि पुतिन ने यूक्रेन में क्या किया है, वह मेरे लिए नरसंहार से कम नहीं हैं.”उन्होंने कहा, “यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि लोग जिस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय, जिसमें ब्रिटेन अगली कतार में है, व्लादिमीर पुतिन के शासन पर अधिक प्रतिबंध और अधिक दंड लगाने के लिए फिर से एक साथ आगे बढ़ेगा.”

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस ने कहा, “आज हम अपने कुछ सबसे कड़े प्रतिबंधों के साथ पुतिन के भयावह युद्ध को समाप्त करने के अपने अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.”

- ये भी पढ़ें -

* सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 4 पाकिस्तान से जुड़े
* दक्षिण दिल्ली में नगर निगम के फरमान के बाद मीट की सभी दुकानें बंद
* राहुल-प्रियंका को 'किनारे हटने' की सलाह देने वाले पार्टी प्रवक्ता को कांग्रेस ने पद से हटाया

गोरखपुर हमले के मामले में मुंबई पहुंची यूपी एटीएस की टीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com