काठमांडू:
नेपाल के उत्तर-पश्चिमी इलाके में एक निजी यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 13 भारतीय और दो नेपाली नागरिकों समेत 15 लोगों की मौत हो गई है। विमान में 18 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। पुलिस के मुताबिक यह विमान जॉमसोम एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह अग्नि एयर का विमान था।
इलाके के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मी राज शर्मा ने बताया कि बेहद गंभीर रूप से घायल छह लोगों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से निकट के पोखरा भेजा गया है। हादसे में सुरक्षित बचे लोगों में दो भारतीय बच्चियां भी शामिल हैं।
हादसे के बाद विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए, लेकिन उसमें आग नहीं लगी। जॉमसोम हवाई अड्डा लोकप्रिय पर्यटक और ट्रेकिंग क्षेत्र में जाने का रास्ता है । यह स्थानीय एयरलाइन कंपनी ‘अग्नि एयर’ से जुड़ा है।
अग्नि एयर के विपणन प्रबंधक प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि यात्रियों में डेनमार्क के दो नागरिक भी थे। पाण्डेय ने कहा, जॉमसोम हवाई अड्डे पर विमान को उतारने में ज्यादा दिक्कत नहीं थी। हम वहां अनुभवी पायलटों की सेवा लेते हैं, इसलिए जो पायलट विमान उड़ा रहा था, वह काफी अनुभवी था। पायलट प्रभु शरण पाठक और सह-पायलट जेडी महाजन के शव बरामद किए गए हैं।
इलाके के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मी राज शर्मा ने बताया कि बेहद गंभीर रूप से घायल छह लोगों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से निकट के पोखरा भेजा गया है। हादसे में सुरक्षित बचे लोगों में दो भारतीय बच्चियां भी शामिल हैं।
हादसे के बाद विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए, लेकिन उसमें आग नहीं लगी। जॉमसोम हवाई अड्डा लोकप्रिय पर्यटक और ट्रेकिंग क्षेत्र में जाने का रास्ता है । यह स्थानीय एयरलाइन कंपनी ‘अग्नि एयर’ से जुड़ा है।
अग्नि एयर के विपणन प्रबंधक प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि यात्रियों में डेनमार्क के दो नागरिक भी थे। पाण्डेय ने कहा, जॉमसोम हवाई अड्डे पर विमान को उतारने में ज्यादा दिक्कत नहीं थी। हम वहां अनुभवी पायलटों की सेवा लेते हैं, इसलिए जो पायलट विमान उड़ा रहा था, वह काफी अनुभवी था। पायलट प्रभु शरण पाठक और सह-पायलट जेडी महाजन के शव बरामद किए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं