विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2017

पाकिस्तान ने 5,000 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों के बैंक खातों पर रोक लगाई

पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान ने आतंकवादियों के बैंक खाते सील करके, उनके पहचान पत्रों को निलंबित करके उन पर कड़ी कार्रवाई की है.'

पाकिस्तान ने 5,000 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों के बैंक खातों पर रोक लगाई
प्रतीकात्मक चित्र
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने 2014 में पेशावर में हुए भयावह स्कूल हमले की घटना के बाद 5000 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों के बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा कर उन्हें तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि से वंचित कर दिया है.

पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तान ने आतंकवादियों के बैंक खाते सील करके, उनके पहचान पत्रों को निलंबित करके उन पर कड़ी कार्रवाई की है.' उन्होंने कहा कि पेशावर हमले के बाद 20-सूत्री राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) को अपनाया गया था, जिसके तहत समन्वित कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि पेशावर हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर स्कूली बच्चे थे.

अधिकारी ने कहा, 'एनएपी के छठे बिंदु में देश में आतंकवादियों और आतंकी संगठनों की आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगाने का प्रावधान है.' उन्होंने कहा, 'हम किसी भी तरह की हिंसक गतिविधि के अवैध वित्तपोषण पर लगाम और कस रहे हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: