विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 05, 2023

पाकिस्तान ने पहले पाला तालिबान को, अब देश से निकाल रहा है अफगान को

पाक-अफगान सीमा पर आतंकी हमलों से बौखलाए पाकिस्तान ने अवैध अफगानी शरणार्थियों को देश छोड़ने का आदेश दिया

Read Time: 4 mins
पाकिस्तान ने पहले पाला तालिबान को, अब देश से निकाल रहा है अफगान को
पाकिस्तान की अफगानिस्तान से लगी सीमा पर लगातार आतंकी हमले की घटनाएं हो रही हैं (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार ने अपने देश में रहने वाले अवैध अफगानिस्तानी शरणार्थियों (Illegal Afghan Refugees) को पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया है. पाकिस्तान ने यह फैसला चरमपंथी हमलों के मद्देनजर किया है. अफगानिस्तान (Afghanistan) से लगने वाली पाकिस्तान के इलाकों में कई बड़े आतंकी हमले हुए हैं जिनमें सैंकड़ों की जान गई है. 

पाकिस्तान ने इन हमलों के लिए अफगानिस्तान के चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया है. लेकिन तालिबान सरकार (Taliban Government) ने इसे बेबुनियाद आरोप बताया है. इसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के बीच तनाव पैदा हुआ और पाकिस्तान ने अवैध अफगान शरणार्थियों को निकालने का ऐलान कर दिया है. 

अफगानी शरणार्थियों को नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ने का आदेश

अवैध अफगान शरणार्थियों को नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ने को कहा गया है. पाकिस्तान के कार्यवाहक गृहमंत्री सरफराज बुगती ने ऐसा आदेश देते हुए हालांकि अफगानिस्तान के शरणार्थियों का नाम नहीं लिया, लेकिन इस फैसले पर अमल हुआ तो इसका सबसे अधिक खामियाजा अफगानिस्तान के शरणार्थियों को उठाना पड़ेगा.

पाकिस्तान का दावा, 17 लाख अवैध अफगानी शरणार्थी

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक 13 लाख अफगानी शरणार्थी के तौर दर्ज हैं. लेकिन पाकिस्तान का दावा है कि उसकी जमीन पर 17 लाख अफगान शरणार्थी अवैध रूप से रह रहे हैं. बुगती ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर वे अपनी मर्जी से नहीं गए तो जबरन निकाला जाएगा. सवाल है कि अगर उनको पाकिस्तान से निकाला गया तो वे जाएंगे कहां? अगर उनको अफगानिस्तान में जबरन धकेला जाता है तो इनमें से लाखों की जान पर खतरा हो सकता है. 

जान बचाने के लिए ली पाकिस्तान में शरण

साल 2021 में काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद लाखों की तादाद में अफगानों ने देश छोड़ा. हजारों अफगानों को अमेरिका जैसे देश ने हवाई जहाज से निकाला, लेकिन अपनी जान बचाने के लिए बड़ी तादाद में अफगानी नागरिक जमीनी रास्ते से पाकिस्तान पहुंचे. तालिबान से उनको खतरा है. अच्छी बात है कि पाकिस्तान ने उनको शरण दी, लेकिन अब वह उनको निकालने का फैसला कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहा है. 

अफगानिस्तान में मदद के बूते चल रही जिंदगी

दूसरी तरफ अफगानिस्तान में खाने-पीने से लेकर हर चीज की भारी किल्लत है. भारत जैसे देश और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के जरिए मिल रही मदद के बूते किसी तरह जीवन चल रहा है.

नवंबर से भारी ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा. वहां गर्म कपड़ों से लेकर ईंधन तक की किल्लत है. ऐसे में लाखों शरणार्थियों को वापस भेजा गया तो स्थिति और खराब होगी. लेकिन पाकिस्तान को अफगान शरणार्थियों से हमदर्दी हो तब तो इन सब पर सोचे. वह तो अपनी सुरक्षा संबंधी नाकामी छुपाने के लिए शरणार्थियों को बलि का बकरा बना रहा है.

यह भी पढ़ें -

नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी बदले की भावना से प्रेरित नहीं: शहबाज शरीफ

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मस्जिद के पास हुए 2 सुसाइड ब्लास्ट, 55 लोगों की मौत और 130 घायल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
7.2 तीव्रता का भूकंप आखिर कैसे झेल गया पेरू, कैसे किसी इमारत में नहीं आई कोई दरार ? जानें इसके बारे में सबकुछ
पाकिस्तान ने पहले पाला तालिबान को, अब देश से निकाल रहा है अफगान को
मोसाद! रईसी के क्रैश हेलिकॉप्टर की इस तस्वीर को इतने गौर से क्यों देख रहे एक्सपर्ट?
Next Article
मोसाद! रईसी के क्रैश हेलिकॉप्टर की इस तस्वीर को इतने गौर से क्यों देख रहे एक्सपर्ट?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;