विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2017

उत्तर कोरिया जल्‍द ही एक 'नए प्रकार का परमाणु परीक्षण' कर सकता है : दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया जल्‍द ही एक 'नए प्रकार का परमाणु परीक्षण' कर सकता है : दक्षिण कोरिया
हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उत्तर कोरिया का यह परमाणु परीक्षण कितना विध्वंसक होगा. (फाइल फोटो)
सियोल: दक्षिण कोरिया ने आशंका जताई है कि उत्तर कोरिया एक नए प्रकार के परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है. दक्षिण कोरिया के रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही.

दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया कि वह उत्तर कोरिया की प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से निगरानी रख रहे हैं और उन्हें लगता है कि उत्तर कोरिया एक नए प्रकार का परीक्षण कर सकता है जो उसके पहले पांच परीक्षणों से अलग होगा.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अधिकारी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि यह परमाणु परीक्षण कितना विध्वंसक होगा.

यह सूचना अमेरिका के थिंक टैंक 38 नॉर्थ द्वारा उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण केंद्र पुंग्यी-री में गतिविधियों के तेज होने की रिपोर्ट के बाद सामने आई है, जो एक नए परीक्षण की तैयारियों की ओर इशारा करती हैं.

वहीं, इससे पहले थिंक टैंक के विश्लेषकों ने कहा था कि पुंग्यी-री परीक्षण स्थल को 282 किलो टन तक के विस्फोटक वाले भूमिगत परमाणु परीक्षण के लिए तैयार किया गया है. इस आधार पर इस परीक्षण के उत्तर कोरिया के सितंबर में किए गए आखिरी परमाणु परीक्षण से 10 गुना अधिक शक्तिशाली होने की आशंका है. (इनपुट IANS से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com