विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2017

आईएस का 'लड़ाका' था न्यूयॉर्क में 8 लोगों को कुचलकर मार डालने वाला हमलावर : इस्लामिक स्टेट

अमेरिका की एक निगरानी संस्था के अनुसार, जेहादियों ने आज यह बात कही.

आईएस का 'लड़ाका' था न्यूयॉर्क में 8 लोगों को कुचलकर मार डालने वाला हमलावर : इस्लामिक स्टेट
फाइल फोटो
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में हैलोविन के दिन ट्रक से कुचलकर आठ लोगों की हत्या करने वाले व्यक्ति को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपना ‘‘लड़ाका’’ बताया है. अमेरिका की एक निगरानी संस्था के अनुसार, जेहादियों ने आज यह बात कही.

एसआईटीई खुफिया समूह के अनुसार, समूह के साप्ताहिक अखबार ‘अल-नाबा’ के ताजा अंक में एक लेख में कहा गया है, ‘‘इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों में से एक ने न्यूयॉर्क शहर की सड़क पर कई धर्मयोद्धाओं पर हमला किया.’’

उज्बेक आव्रजक सैफुल्लू सेइपोव (29) पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. उसने मैनहट्टन में साइकिल ट्रैक पर करीब एक किलोमीटर दूरी तक ट्रक घुसा दिया जिससे कुचलकर आठ लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये.

VIDEO : न्यूयॉर्क अटैक आतंक है तो वेगस क्यों नहीं?


जांच एजेंसी की ओर से दायर आरोपपत्र में यह दावा किया गया है कि सेइपोव ने आईएस से प्रेरित होकर यह हमला करने की बात स्वीकार की है. इतना ही नहीं वह इस घटना को अंजाम देकर काफी खुश है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: