विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2016

दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान में हादसा, 100 से ज्यादा लोग लापता

दक्षिण अफ्रीका में सोने की खदान में हादसा, 100 से ज्यादा लोग लापता
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के उत्तरपूर्वी राज्य मपूमालांगा में एक सोने की खान में मिट्टी धंस जाने से 100 से ज्यादा लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 49 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।

बता दें कि दुनिया में दक्षिण अफ्रीका की खदानें सबसे गहरी खदानों की श्रेणी में आती हैं। दक्षिण अफ्रीका में खदानों के मजदूरों की यूनियन एएमसीयू के प्रवक्ता मनजीनी जुंगू ने कहा कि करीब 115 मजदूर खदान हादसे में फंस गए हैं। यह हादसा मपुमालांगा राज्य के बारबर्टन स्थित मकोनज्वान गोल्ड माइन में सुबह करीब 8.40 बजे हुआ।

इस समय यह नहीं बताया जा सकता कि इस हादसे की वजह क्या है। यह हादसा जोहानिसबर्ग से 360 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। ईआर-24 बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक 49 लोगों को बचाया जा चुका है और इन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

गौरतलब है कि इस उद्योग में सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन करने की वजहों से अब हादसे कम हो गए हैं और दूसरी तरफ मजदूरों के अभाव में उत्पादन में भी कमी आ गई है। पिछले साल 77 मजदूरों ने खान हादसों में अपनी जान गंवाई थी जो अब तक किसी साल में इस तरह के हादसे में मरने वालों की सबसे कम संख्या है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, उत्तरपूर्वी राज्य मपूमालांगा, सोने की खान, खान हादसा, South Africa, Mpumalanga, Makonjwaan Gold Mine, Barberton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com