विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

पेंस और अशरफ गनी ने अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात पर की चर्चा

उन्होंने अपनी युद्धक्षेत्र की क्षमताओं के बारे में तालिबान के नजरिए पर बातचीत की.

पेंस और अशरफ गनी ने अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात पर की चर्चा
माइक पेंस.
वाशिंगटन: अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से फोन पर बात की और युद्धग्रस्त देश में सुरक्षा हालात पर चर्चा की. व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं ने कल हुई बातचीत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण एशिया रणनीति को लेकर अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा बलों के मनोबल पर पड़े प्रभाव पर चर्चा की. उन्होंने अपनी युद्धक्षेत्र की क्षमताओं के बारे में तालिबान के नजरिए पर बातचीत की.

उसने बताया कि पेंस ने आतंकवाद और आईएसआईएस एवं अल कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तानियों की बहादुरी और बलिदान की प्रशंसा की.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘पेंस ने आवश्यक सुधारों, राजनीतिक समावेश और आगामी चुनाव की तैयारियों की दिशा में प्रगति एवं काबुल की संलिप्तता को रेखांकित किया जो अफगानिस्तान को अधिक स्थिरता एवं अवसर मुहैया कराने के लिए अहम हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पेंस और गनी ने अमेरिका एवं अफगानिस्तान के बीच स्थायी भागीदारी की पुन: पुष्टि की.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com