Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी भयानक आग में आधिकारिक तौर पर अभी दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, लेकिन अलग−अलग एजेंसियां कई लोगों के मारे जाने की आशंका जता रही हैं।
आधिकारिक तौर पर अभी दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, लेकिन अलग−अलग एजेंसियां कई लोगों के मारे जाने की आशंका जता रही हैं। विस्फोट के बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है। बोस्टन में विस्फोट के दो दिन बाद हुई इस घटना में काफी समय तक आग की लपटें उठती रहीं। हालांकि, आरंभिक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना आतंकी वारदात नहीं है।
पश्चिम, टेक्सास के अग्निशमन विभाग के एक कर्मचारी ने कहा, बुधवार की रात वाको के उत्तर में एक उर्वरक संयंत्र में धमाका हुआ। वाको में लोक सुरक्षा विभाग (डीपीएस) के प्रवक्ता गेल स्कारब्रो ने कहा कि डीपीएस कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर 50 मिनट पर आसमान में आग की लपटें और धुआं देखा गया। काफी नुकसान होने और कम से कम 100 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
वाको ट्रिब्यून के मुताबिक, दमकलकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए। एक स्कूल सहित कई भवनों में आग लग गई। एक नर्सिंग होम और एक भवन में कुछ लोगों के फंसे होने की भी खबर है। वाको, टेक्सास में एक अस्पताल के कर्मचारी ने बताया कि उर्वरक संयंत्र इलाके से करीब 100 लोगों को अस्पताल लाया गया। लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेक्सास धमाका, फर्टिलाइजर फैक्टरी में धमाका, अमेरिका में विस्फोट, Texas Explosion, Fertiliser Plant Explosion, US Explosion