इजरायल ने गाजा पट्टी पर तेज किया हमला
नई दिल्ली:
इजरायल ने उत्तरी गाजा पट्टी पर एक बड़ा हमला किया है. यह हमला 7 अक्टूबर से इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध में अब तक का सबसे घातक हमला बताया जा रहा है. हमास के अनुसार गाजा पट्टी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजा का फिलहाल बाकि की दुनिया से संपर्क टूट चुका है.
- इज़रायली सेना ने कहा कि उसने गाजा पर अपने हमले को बढ़ा दिया है. समाचार एजेंसी एएफपी के लाइव फुटेज ने क्षेत्र के उत्तर में भारी बमबारी को रिपोर्ट किया है. वहीं, सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने टेलीविज़न संबोधन में कहा कि हम गाजा शहर और उसके आसपास हमले जारी रखेंगे.
- हमास सरकार ने कहा कि इज़राइल ने आज गाजा पट्टी में "फोन और अधिकांश इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है." सरकार के मीडिया कार्यालय ने इज़राइल पर "हवा, जमीन और समुद्र से जवाबी हमलों के साथ नरसंहार करने के लिए" कदम उठाने का आरोप लगाया है.ऐसा इसलिए भी क्योंकि इजरायल उत्तरी गाजा पट्टी पर लगातार रॉकेट दाग रहा है.
- जब उत्तरी गाजा में हवाई हमले चल रहे थे, तब इज़राइल के कई शहरों में रॉकेट दागे जाने को लेकर चेतावनी के तौर पर सायरन की आवाज भी सुनाई देने लगी. आज रॉकेट हमलों में सेंट्रल तेल अवीव को निशाना बनाया गया.
- हमास ने कहा कि उसने फ़िलिस्तीनी क्षेत्र पर इसराइल की भीषण बमबारी के बाद इसराइल पर रॉकेट दागे.
- इजरायल के हमलों के बीच UN के प्रमुख ने चेताया है कि इस तरह के हमलों में सबसे ज्यादा नुकसान मानवता का हो रहा है. खास तौर पर खाने और पानी की सप्लाई को रोकने की वजह से समस्या और बड़ी हो गई है.
- इज़रायली सेना ने हमास पर सैन्य उद्देश्यों के लिए गाजा पट्टी में अस्पतालों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. हालांकि, हमास ने इस आरोप का तुरंत खंडन किया और गाजा में काम करने वाली मुख्य संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने पहले कहा था कि सहायता को अन्यत्र भेजने से रोकने के लिए उसके पास तंत्र मौजूद हैं.
- गाजा में सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने पत्रकारों से कहा कि हमास अस्पतालों से युद्ध छेड़ता है, उन्होंने कहा कि हमास अपने अभियानों को चलाने में मदद के लिए अस्पतालों में रखे गए ईंधन का भी उपयोग कर रहा है.
- हगारी ने विशेष रूप से गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल की पहचान की, जहां से हमास के लोग काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शिफा और अन्य अस्पतालों में आतंकवादी खुलेआम घूमते हैं.
- इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने सोशल साइट एक्स पर कहा कि हमास-आईएसआईएस बीमार है. वे अपने आतंक के लिए अस्पतालों को मुख्यालय में बदल देते हैं. हमने इसे साबित करने वाली खुफिया जानकारी जारी की है.
- हमास के राजनीतिक ब्यूरो के एक वरिष्ठ सदस्य इज़्ज़त अल-रिश्क ने इज़रायली सेना के आरोपों पर तुरंत पलटवार करते हुए उन्हें निराधार बताया है.