विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 24, 2023

"हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को आम लोगों की हत्या नहीं करने दे सकते..." : कतर के अमीर

कतर ने इजरायल और हमास दोनों के साथ बातचीत की है, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को दो इजरायली महिलाओं सहित हमास द्वारा बंधक बनाए गए चार बंधकों को रिहा कर दिया गया. 

"हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को आम लोगों की हत्या नहीं करने दे सकते..." : कतर के अमीर
शेख तमीम ने इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थता के बाद पहली बार टिप्पणी की है. (फाइल)
दोहा, कतर :

इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) शुरू होने के बाद से ही इजरायल गाजा पर हमले कर रहा है. इसके चलते गाजा में मरने वालों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी (Sheikh Tamim bin Hamad Al-Thani) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि वह हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को फिलिस्तीन के आम लोगों की हत्‍या करने का अधिकार नहीं दे सकते हैं. उन्‍होंने इसे वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. 

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने करत में शूरा परिषद में अपने संबोधन में कहा कि इजरायल को आम फिलिस्‍तीनियों की हत्‍या के लिए‍ बिना किसी शर्त के इजाजत और असीमित अधिकार नहीं दिये जाने चाहिए. कतर के इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थता के हालिया प्रयास शुरू करने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक टिप्पणी थी. 

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल के हवाई हमलों के दो सप्ताह में गाजा में मरने वालों की संख्या 5,000 से अधिक हो गई. वहीं 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में हमास ने हमला कर दिया था, जिसमें 1400 से अधिक लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था. 

उसके बाद से ही कतर ने इजरायल और हमास दोनों के साथ बातचीत की है, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को दो इजरायली महिलाओं सहित हमास द्वारा बंधक बनाए गए चार बंधकों को रिहा कर दिया गया. 

शेख तमीम ने कहा कि जो हम देख रहे हैं, उससे क्षेत्र और दुनिया की सुरक्षा को खतरा है. उन्‍होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से इस खतरनाक वृद्धि के खिलाफ रुख का आह्वान किया. 

साथ ही कहा, "हम दोहरे मानदंडों को स्वीकार नहीं करते हैं. हम ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे कि फिलिस्तीनी बच्चों के जीवन का कोई हिसाब नहीं है, जैसे उनके पास कोई चेहरा या नाम नहीं है."

ये भी पढ़ें :

* इजरायल-हमास युद्ध के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति पहुंचे तेल अवीव, अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
* इज़रायल की बड़ी चेतावनी के बीच हमास ने 2 और बंधकों को किया रिहा,10 पॉइंट्स
* "मुझे सिचुएशन रूम जाना होगा": गाजा से दो और बंधकों की रिहाई की खबर के बीच बाइडेन ने बीच में छोड़ा इवेंट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हर एथलीट देश का गौरव... : पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को दी शुभकामनाएं
"हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को आम लोगों की हत्या नहीं करने दे सकते..." : कतर के अमीर
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Next Article
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;