विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2023

इजराइली फर्म पर दुनियाभर में 30 से ज्यादा चुनावों को प्रभावित करने का आरोप: रिपोर्ट

"टीम जॉर्ज" का बॉस ताल हनान है 50 वर्षीय पूर्व इज़राइली ताल हनान विशेष बल का संचालक है. वो कथित रूप से सुरक्षित टेलीग्राम अकाउंट्स, हजारों फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल और न्यूज स्टोरीज को 'ट्रिटमेंट' देने में माहिर होने का दावा करता है.

इजराइली फर्म पर दुनियाभर में 30 से ज्यादा चुनावों को प्रभावित करने का आरोप: रिपोर्ट
2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी हेरफेर के आरोप लगे थे.
पेरिस:

एक इजराइली फर्म पर हैकिंग, हेरफेर और गलत सूचना फैलाकर दुनियाभर में 30 से अधिक चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगा है. 'गार्डियन' ने बुधवार को एक गुप्त मीडिया जांच का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, इससे साबित होता है कि दुनिया भर में निजी कंपनियां कैसे अपने आक्रामक हैकिंग टूल और सार्वजनिक राय को प्रभावित करने के तरीके से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ताकत फायदा उठा रही हैं.

इजराइली फर्म ने "टीम जॉर्ज" नाम से फेक आइडेंटिटी के साथ अपने संभावित ग्राहकों के रूप में पत्रकारों से बातें की और अपने तरीकों, अपने क्षमताओं का इस्तेमाल किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि "टीम जॉर्ज" का बॉस ताल हनान है 50 वर्षीय पूर्व इज़राइली ताल हनान विशेष बल का संचालक है. वो कथित रूप से सुरक्षित टेलीग्राम अकाउंट्स, हजारों फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल और न्यूज स्टोरीज को 'ट्रिटमेंट' देने में माहिर होने का दावा करता है.

फ्रांस स्थित गैर-लाभकारी संस्था ने 'टीम जॉर्ज' के कारनामों का पर्दाफाश किया है. इसमें फ्रांस के ले मोंडे, जर्मनी के डेर स्पीगल और स्पेन के एल पेस समेत 30 आउटले के पत्रकार शामिल थे. 'द गार्डियन' ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "टीम जॉर्ज द्वारा बताए गए तरीके और तकनीक बड़े तकनीकी प्लेटफॉर्म के लिए नई चुनौतियां खड़ी करते हैं."

इन आरोपों पर हनान ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने बस इतना कहा-"मैं किसी भी गलत काम से इनकार करता हूं." उन्होंने तीन अंडरकवर पत्रकारों के बारे में बताया कि उनकी सेवाएं खुफिया एजेंसियों, राजनीतिक अभियानों और निजी कंपनियों के लिए उपलब्ध थीं.

ये भी पढ़ें:-

भारतीय मूल की निकी हेली अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए दौड़ में, डोनाल्‍ड ट्रंप को देंगी चुनौती

चीन ने पाकिस्तान में अपना वाणिज्य दूतावास दफ्तर अस्थायी रूप से बंद किया, यह है वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com