विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2020

क्या एलियन हैं? इस्राइल के पूर्व अंतरिक्ष प्रमुख बोले- 'हां, और ट्रंप इसके बारे में जानते हैं'

इस्राइल (Israel) के पूर्व अंतरिक्ष रक्षा प्रमुख हैम इशेद (Haim Eshed) ने दावा किया है कि एलियंस हकीकत में हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) यह बात जानते हैं.

क्या एलियन हैं? इस्राइल के पूर्व अंतरिक्ष प्रमुख बोले- 'हां, और ट्रंप इसके बारे में जानते हैं'
हैम इशेद ने ट्रंप को एलियंस की जानकारी होने का दावा किया है. (फाइल फोटो)
यरूशलम:

इस्राइल (Israel) के पूर्व अंतरिक्ष रक्षा प्रमुख के एक दावे से एलियंस (Aliens) के अस्तित्व पर फिर से बहस छिड़ गई है. 87 वर्षीय हैम इशेद (Haim Eshed) ने दावा किया है कि एलियंस हकीकत में हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) यह बात जानते हैं. उन्होंने कहा कि एलियन अमेरिका और इस्राइल के संपर्क में हैं. एलियन नहीं चाहते कि उनके बारे में मानवता जाने क्योंकि इंसान अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं. इशेद ने कहा कि एलियन और अमेरिकी सरकार के बीच एक समझौता हुआ है.

हैम इशेद करीब तीन दशक तक अंतरिक्ष सुरक्षा कार्यक्रम के प्रमुख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने दावा किया कि एक 'गैलेक्टिक फेडरेशन' बनाया गया है. एलियन और अमेरिकी सरकार के बीच जो समझौता हुआ है उसके अनुसार, एलियन अमेरिका की मदद से ब्रह्मांड को समझना चाहते हैं. वह इसपर रिसर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साझा अभियान के तहत मंगल ग्रह पर एक सीक्रेट अंडरग्राउंड बेस भी तैयार किया गया है.

नासा के वैज्ञानिकों का दावा, कहा- अगले दशक तक एलियन्स को ढूंढा जा सकता है

रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप इस बारे में खुलासा करने वाले थे लेकिन एलियन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया क्योंकि उनका मानना है कि मानवता अभी इसके लिए तैयार नहीं है. इशेद ने कहा कि एलियन तब तक लोगों के सामने नहीं आएंगे, जब त‍क मानवता विकसित होकर उस स्‍तर तक पहुंच नहीं जाती, जब तक कि वह अंतरिक्ष और अंतर‍िक्षयान और इसके रहस्यों को लेकर अपनी समझ विकसित नहीं कर लेते हैं.

उत्तर प्रदेश में ‘एलियन जैसी वस्तु' को देखकर घबराए लोग, निकला ‘आयरन मैन' के आकार का गुब्बारा

हैम इशेद ने कहा कि अगर उन्होंने यह खुलासा पांच साल पहले किया होता तो उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करा द‍िया गया होता. उन्होंने अपनी किताब में कुछ इसी तरह के दावे किए हैं. इशेद के दावे पर अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है. इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर भी एलियंस के अस्तित्व को लेकर बहस छिड़ गई है. इतना ही नहीं, इसपर मीम भी खूब वायरल हो रहे हैं.

VIDEO: अमेरिका चुनाव : पोस्टल बैलेट के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com