
अमेरिकी प्रशासन आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ लगातार कदम उठा रहा है
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आतंकवाद विरोधी सलाहकार ने आईएसआईएस के आतंकवादियों की तुलना डरावने तिलचट्टों से करते हुए कहा कि इनका पृथ्वी से सफाया किया जाएगा.
सेबेस्टियन गोरका ने कहा, ‘हम आईएसआईएस को खत्म करने जा रहे हैं. हम पृथ्वी से उनका सफाया करने जा रहे हैं. परंतु हम उनको पकड़ें, इससे पहले क्या होने जा रहा है? इनमें से कुछ तो तिलचट्टे की तरह हैं.’
उन्होंने ट्रंप प्रशासन के उस शासकीय आदेश का भी बचाव किया जिसमें छह मुस्लिम बहुल देशों के लोगों को अमेरिका में आने पर रोक लगाई गई है. गोरका ने कहा कि यह आदेश पश्चिम एशिया से अमेरिका में आतंकवादियों के घुसने पर रोक के लिए है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्थानीय खतरों को लेकर बहुत अधिक सुरक्षा चिंता नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सेबेस्टियन गोरका ने कहा, ‘हम आईएसआईएस को खत्म करने जा रहे हैं. हम पृथ्वी से उनका सफाया करने जा रहे हैं. परंतु हम उनको पकड़ें, इससे पहले क्या होने जा रहा है? इनमें से कुछ तो तिलचट्टे की तरह हैं.’
उन्होंने ट्रंप प्रशासन के उस शासकीय आदेश का भी बचाव किया जिसमें छह मुस्लिम बहुल देशों के लोगों को अमेरिका में आने पर रोक लगाई गई है. गोरका ने कहा कि यह आदेश पश्चिम एशिया से अमेरिका में आतंकवादियों के घुसने पर रोक के लिए है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्थानीय खतरों को लेकर बहुत अधिक सुरक्षा चिंता नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं