विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2018

अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 35 आतंकवादी ढेर, शामिल थे 7 विदेशी लड़ाके

अफगानिस्तान के उत्तरी जोजान प्रांत में (आईएस) के ठिकानों पर हवाई हमलों में 35 आतंकवादी ढेर हो गए.

अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 35 आतंकवादी ढेर, शामिल थे 7 विदेशी लड़ाके
अफगानिस्तान के उत्तरी जोजान प्रांत में (आईएस) के ठिकानों पर हवाई हमलों में 35 आतंकवादी ढेर हो गए.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के उत्तरी जोजान प्रांत में  (आईएस) के ठिकानों पर हवाई हमलों में 35 आतंकवादी ढेर हो गए. सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने सिन्हुआ को बताया,"कुश टेपा और दरजाब जिले में आईएस के ठिकानों पर तड़के 4.45 बजे किए गए हवाई हमलों में 35 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिसमें सात विदेशी लड़ाके थे. इसके साथ ही 13 आतंकवादी घायल हुए हैं." आतंकवादी संगठन आईएस ने अभी इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पिछले महीने अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर सुरक्षा बलों के हवाई हमलों में 17 आतंकी मारे गए थे. प्रांतीय प्रशासनिक प्रवक्ता अताउल्लाह खोगियानी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने खुफिया रिपोर्टों के आधार पर कार्रवाई की थी.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने हसका मीना और अचिन जिलों में अभियान चलाया और आतंकी ठिकानों व उनके हथियारों के जखीरों को नष्ट कर 17 विद्रोहियों को मार गिराया. आईएस की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Afghanistan, ISIS, ISIS Militants, Afghanistan Airstrike, अफगानिस्तान, आईएसआईएस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com