ISIS ने अपनी न्यूज एजेंसी 'अमाक' पर अरबी में एक बयान जारी करते हुए दो चीनी बंधकों की हत्या का दावा किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस्लामाबाद/बीजिंग:
इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने दावा किया है कि उसने एक महिला सहित दो चीनी बंधकों की हत्या की थी, जिन्हें हथियारबंद लोगों ने पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत से हाल ही में अगवा किया था.
बंधक बनाए गए लोग प्रांतीय राजधानी क्वेटा में एक स्थानीय शिक्षण केंद्र में उर्दू भाषा की पढ़ाई कर रहे थे, जब उन्हें पिछले महीने अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया था. हालांकि, एक अन्य चीनी महिला अगवा होने से बच गई थी.
आईएसआईएस ने अपनी न्यूज एजेंसी ''अमाक'' पर अरबी में कल एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने अगवा किए दो चीनी नागरिकों की हत्या कर दी है.
वहीं, अपने नागरिकों की हत्या की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को चीन ने कहा कि ये हत्याएं चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से जुड़ी हुई नहीं हैं, लेकिन यह भी कहा कि इन खतरों को टाला नहीं जा सकता, क्योंकि इसकी ''बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव'' (बीआरआई) वैश्विक हो गई है.
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि पाकिस्तान ने इन मौतों के बारे में चीन को सूचना दी. हुआ ने कहा कि इस घटना का बीआरआई या अस्ताना में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन से कोई संबंध नहीं है.
हालांकि, उन्होंने कहा कि चीनी लोगों को जोखिम लेने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि बीआरआई देश के विभिन्न हिस्सों में फैल रहा है. यदि हम वैश्विक होना चाहते हैं तो बीआरआई के मुताबिक हमें जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए.
(इनपुट भाषा से)
बंधक बनाए गए लोग प्रांतीय राजधानी क्वेटा में एक स्थानीय शिक्षण केंद्र में उर्दू भाषा की पढ़ाई कर रहे थे, जब उन्हें पिछले महीने अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया था. हालांकि, एक अन्य चीनी महिला अगवा होने से बच गई थी.
आईएसआईएस ने अपनी न्यूज एजेंसी ''अमाक'' पर अरबी में कल एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने अगवा किए दो चीनी नागरिकों की हत्या कर दी है.
वहीं, अपने नागरिकों की हत्या की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को चीन ने कहा कि ये हत्याएं चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से जुड़ी हुई नहीं हैं, लेकिन यह भी कहा कि इन खतरों को टाला नहीं जा सकता, क्योंकि इसकी ''बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव'' (बीआरआई) वैश्विक हो गई है.
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि पाकिस्तान ने इन मौतों के बारे में चीन को सूचना दी. हुआ ने कहा कि इस घटना का बीआरआई या अस्ताना में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन से कोई संबंध नहीं है.
हालांकि, उन्होंने कहा कि चीनी लोगों को जोखिम लेने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि बीआरआई देश के विभिन्न हिस्सों में फैल रहा है. यदि हम वैश्विक होना चाहते हैं तो बीआरआई के मुताबिक हमें जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, चीन, पाकिस्तान