वाशिंगटन:
अमेरिका के इंडियाना शहर में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम हुई इस दुर्घटना में अंशुल शर्मा (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी समीरा भारद्वाज (28) गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों इंडियाना के कोलंबस में रह रहे थे और पैदल जा रहे थे. पुलिस ने इस घटना के लिए जिम्मेदार माइकल डेमियो (36) को गिरफ्तार कर लिया है. वह लाल रंग की क्रिसलर मिनीवैन चला रहे थे और उसने कोलंबस के फॉर सेशंस रिटायरमेंट सेंटर के पास इस जोड़े को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी समीरा को इंडियानापोलिस के अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस का कहना है कि मिनीवैन को क्षतिग्रस्त हालत में पाया गया. उसका हुड और विंडशील्ड टूट गया था. आरोपी पर जान से मारने, घायल करने, नशे में गाड़ी चलाने, जिसकी वजह से किसी की मौत होने या किसी के घायल होने के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं. इस बीच, अंशुल शर्मा का परिवार और उनके दोस्त उनके शव को भारत भेजने और उनकी पत्नी की मदद में जुटे हुए हैं. शर्मा की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं.
सोशल वेबसाइट ट्विटर पर भी परिवार की मदद के लिए कई संदेश डाले गए हैं. कोलबंस की एक डीजल इंजन निर्माता कंपनी कमिंस की प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी शर्मा के परिवार के संपर्क में है और उनके शव को भारत भेजने को लेकर पूरी सहायता मुहैया करा रही है. ज्ञात हो कि अंशुल इसी कंपनी में कार्यरत थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस का कहना है कि मिनीवैन को क्षतिग्रस्त हालत में पाया गया. उसका हुड और विंडशील्ड टूट गया था. आरोपी पर जान से मारने, घायल करने, नशे में गाड़ी चलाने, जिसकी वजह से किसी की मौत होने या किसी के घायल होने के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं. इस बीच, अंशुल शर्मा का परिवार और उनके दोस्त उनके शव को भारत भेजने और उनकी पत्नी की मदद में जुटे हुए हैं. शर्मा की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं.
सोशल वेबसाइट ट्विटर पर भी परिवार की मदद के लिए कई संदेश डाले गए हैं. कोलबंस की एक डीजल इंजन निर्माता कंपनी कमिंस की प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी शर्मा के परिवार के संपर्क में है और उनके शव को भारत भेजने को लेकर पूरी सहायता मुहैया करा रही है. ज्ञात हो कि अंशुल इसी कंपनी में कार्यरत थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं