प्रतीकात्मक तस्वीर
ग्वाटेमाला सिटी:
ग्वाटेमाला के अधिकारियों ने बताया कि एक ग्रामीण इलाके में भीड़ ने हत्या और डकैती के तीन आरोपियों को जिंदा जला दिया. हालांकि अधिकारी जले हुये चौथे व्यक्ति को बचाने में सफल रहे. स्थानीय अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता सेसिलियो चाकाज ने कल बताया कि यह घटना ग्वाटेमाला और मैक्सिको की सीमा पर स्थित माक्विवेल गांव की है.
चाकाज ने बताया कि लोगों ने बचाव दल को रोक दिया. जिसके बाद पुलिस के 50 अधिकारियों का दल वहां पहुंचा. वहां उन्हें जल चुके चार लोग मिले, उनमें से एक व्यक्ति जीवित था.
अधिकारियों के मुताबिक गांव वालों का आरोप है कि इन चारों ने दो मोटरसाइिकलों पर सवार सेल्समैनों पर कार चढ़ा दी ताकि वह उनकी बंदूकें चुरा सकें. इसमें एक सेल्समैन की मौत हो गई थी.
चाकाज ने बताया कि लोगों ने बचाव दल को रोक दिया. जिसके बाद पुलिस के 50 अधिकारियों का दल वहां पहुंचा. वहां उन्हें जल चुके चार लोग मिले, उनमें से एक व्यक्ति जीवित था.
अधिकारियों के मुताबिक गांव वालों का आरोप है कि इन चारों ने दो मोटरसाइिकलों पर सवार सेल्समैनों पर कार चढ़ा दी ताकि वह उनकी बंदूकें चुरा सकें. इसमें एक सेल्समैन की मौत हो गई थी.