
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फाल्कन रॉकेट के परीक्षण के पहले प्रक्षेपण स्थल को साफ किया जाता है
नासा ने कहा कि एयरफोर्स स्टेशन के लान्च कांप्लेक्स 40 में विस्फोट हुआ
स्पेस एक्स कंपनी नासा के लिए अंतरिक्ष केंद्र में रसद लेकर जाती है
धमाके की वजह से कुछ मील दूर तक इमारतें थर्रा गईं और आसमान में धुआं छा गया. आधे घंटे बाद पूर्वी क्षितिज में धुंधलका छाया रहा.
अतिरिक्त जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. घायलों के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है. स्पेस एक्स के फाल्कन रॉकेट के परीक्षण के पहले प्रक्षेपण स्थल को साफ किया जाता है. स्पेश एक्स के प्रवक्ता जॉन टेलर ने बताया कि वह फिलहाल बयान नहीं दे सकते क्योंकि अभी वह सूचना जुटा रहे हैं.
वहीं नासा ने कहा कि एयरफोर्स स्टेशन के लांच कांप्लेक्स 40 में विस्फोट हुआ और केनेडी आपात कर्मचारियों को भी तैयार रखा गया था. इसके साथ ही आसमान में जहरीले धुएं पर भी नजर रखी जा रही थी.
स्पेस एक्स उन दो कंपनियों में है, जो नासा के लिए अंतरिक्ष केंद्र में रसद लेकर जाती है. अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों को लाने ले जाने पर भी यह काम कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्लोरिडा, स्पेस एक्स रॉकेट लॉन्च साइट, स्पेस एक्स फाल्कन 9 रॉकेट, नासा, केप कैनवरल, स्पेस एक्स विस्फोट, Explosion At SpaceX Launch Site, Florida, SpaceX Falcon 9 Rocket, Cape Canaveral, NASA