विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

अमेरिका की इजरायल-फलस्‍तीन के दो राष्‍ट्र समाधान की प्रतिबद्धता नहीं : डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिका की इजरायल-फलस्‍तीन के दो राष्‍ट्र समाधान की प्रतिबद्धता नहीं : डोनाल्‍ड ट्रंप
डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दशकों पुराने इजरायल-फलस्तीन संघर्ष के एक राष्ट्र समाधान को लेकर बुधवार को  साफतौर पर अपना नजरिया जाहिर किया. उन्होंने यहां यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से उस जमीन पर यहूदी बस्तियों के निर्माण पर अस्थायी रोक लगाने को कहा जिस पर फलस्तीनी दावा करते हैं.

बीती 20 जनवरी को ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री के साथ पहली मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस में हुए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा, ‘‘जहां तक बस्तियों का संबंध है तो मैं कहना चाहूंगा कि आप बस्तियों के निर्माण को कुछ वक्त के लिए रोकें.’’

परंपरा को तोड़ते हुए ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने छह दशक पुराने इजरायल- फलस्तीन संघर्ष पर एक वैकल्पिक समाधान के लिए अपने विचारों को खुला रखा है जिसमें दो राष्ट्र का हल अनिवार्य तौर पर शामिल नहीं होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इजरायल, फलस्‍तीन, इजरायल-फलस्‍तीन विवाद, डोनाल्‍ड ट्रंप, अमेरिका, बेंजामिन नेतान्‍याहू, Israel, Palestine, Israel-Palestine Conflict, Donald Trump, America, Benjamin Netanyahu