राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि अमेरिका का सहयोगी देश सऊदी अरब तेल आपूर्ति में किसी भी कमी को पूरा करने में मदद करेगा. उन्होंने ईरान से तेल निर्यात पर पाबंदी कड़ी करने के बाद यह बात कही.
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘ईरान पर अब हमारी पूर्ण पाबंदी के बाद सऊदी अरब और ओपेक (तेल निर्यातक देशों के संगटन) के अन्य देश तेल आपूर्ति में किसी भी कमी की भरपाई करेंगे.''
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट में 31 विदेशी नागरिकों ने गवाई जान, सबसे ज्यादा भारतीय
उल्लेखनीय है कि भारत और चीन समेत कुछ देशों को ईरान से तेल आयात पर पाबंदी से छूट दी गई थी. इस छूट को दो मई से समाप्त करने की अमेरिका ने घोषणा की है.
इससे पहले, व्हाइट हाउस ने ईरान पर कच्चे तेल के निर्यात को लेकर पाबंदी को और कड़ा करने की घोषणा की. तेल क्षेत्र ईरान की अर्थव्यवस्था के लिये काफी महत्वपूर्ण है.
कोलंबो के चर्च में विस्फोट के बाद अब बस स्टेशन से 87 बम डेटोनेटर मिले: पुलिस
व्हाइट हाउस ने कहा कि उसका इरादा ईरान के तेल निर्यात को शून्य स्तर पर लाना है.
VIDEO: कच्चे तेल का दाम दो साल में हुआ तीन गुना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं