विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

चीन में घने कोहरे के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनएमसी के हवाले से बताया कि रविवार शाम से सोमवार सुबह तक बीजिंग, हेबेई, हेनान, शानडोंग, अन्हुई, जियांग्शु, झेजियांग और सिचुआन प्रांतों में कोहरा छाया रहेगा.

चीन में घने कोहरे के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग: चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने देश के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणपश्चिमी क्षेत्र में घने कोहरे के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनएमसी के हवाले से बताया कि रविवार शाम से सोमवार सुबह तक बीजिंग, हेबेई, हेनान, शानडोंग, अन्हुई, जियांग्शु, झेजियांग और सिचुआन प्रांतों में कोहरा छाया रहेगा.

इस दौरान कुछ क्षेत्रों में दृश्यता घटकर 200 मीटर तक हो सकती है. 

एनएमसी के मुताबिक, ठंड बढ़ने से मंगलवार सुबह से कोहरा छंटने में मदद मिलेगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और उत्तरी चीन के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी.

एनएमसी ने लोगों से यातायात सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने को कहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com