विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

प्रदूषण से त्रस्त चीन में धुंध के लिए 'यलो अलर्ट' जारी

प्रदूषण से त्रस्त चीन में धुंध के लिए 'यलो अलर्ट' जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
बीजिंग: चीन ने प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए शनिवार को पीला अलर्ट जारी रखा है। प्रदूषण के कारण यहां गहरा धुंध है।

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, शनिवार सुबह बीजिंग के अधिकांश क्षेत्रों में प्रदूषक पीएम2.5 का घनत्व 260 से 400 एमजी प्रति घन मीटर के बीच रहा, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्धारित सुरक्षा मानकों से बहुत अधिक है।

मौसम विभाग के अनुसार, हेबेई, शान्डोंग, हेनान और शांक्सी प्रांतों में भारी धुंध रहेगी। दक्षिणी भागों में भारी बारिश जारी रहेगी। गौरतलब है कि चीन में चार स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिसमें सर्वाधिक खराब मौसम के लिए लाल, उससे कुछ बेहतर के लिए नारंगी, उससे बेहतर के लिए पीला और अंत में नीला रंग का अलर्ट है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यलो अलर्ट, चीन, पलूशन, Pollution, China, Yellow Alert, बीजिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com