विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

चीन में समुद्री लहरों के मद्देनजर पीला अलर्ट जारी

चीन में समुद्री लहरों के मद्देनजर पीला अलर्ट जारी
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग: चीन के राष्ट्रीय समुद्री पर्यावरणीय पूर्वानुमान केंद्र ने नोक-टेन तूफान से उठी समुद्री तरंगों के मद्देनजर पीला अलर्ट जारी किया है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, नोक-टेन इस साल का 26वां तूफान है. इस तूफान की वजह से पूर्वी चीन सागर और दियाऊ द्वीप, ताइवान स्ट्रेट, दक्षिण चीन सागर के उत्तरी क्षेत्रों और बाशी स्ट्रेट में 3.5 से पांच मीटर तक ऊंटी लहरें उठने की संभावना है.

केंद्र के मुताबिक, दक्षिण चीन सागर के मध्य एवं पूर्वी क्षेत्रों में पांच से सात मीटर तक ऊंची लहरें उठने की संभावना है. झेजियांग, फुजियान और गुआंग्डोंग प्रांतों में समुद्री तरंगों के मद्देनजर नीला अलर्ट जारी किया गया है. गौरतलब है कि नोक-टेन तूफान ने फिलीपींस में सोमवार को दस्तक दी थी, जिस वजह से पांच लोगों की मौत हो गई थी और आठ अन्य लापता हो गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, समुद्री लहर, पीला अलर्ट, China, Yellow Alert, Ocean Waves
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com