
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग:
चीन में बीजिंग के दक्षिणी दाशिंग जिले में भीषण आग से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और आठ अन्य जख्मी हो गए. शिन्जिआन गांव में एक घर से कल शाम करीब सवा छह (स्थानीय समय) बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद अधिकारियों ने दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात करीब नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया.इसने कहा कि आग में 19 लोगों की मौत की मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गए हैं.
VIDEO- डबल अटैक के लिए तैयार हैं हम: भारतीय वायुसेना प्रमुख
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना की जांच के लिए दल गठित किया जाएगा. संदिग्ध पुलिस हिरासत में है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात करीब नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया.इसने कहा कि आग में 19 लोगों की मौत की मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गए हैं.
VIDEO- डबल अटैक के लिए तैयार हैं हम: भारतीय वायुसेना प्रमुख
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना की जांच के लिए दल गठित किया जाएगा. संदिग्ध पुलिस हिरासत में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं