विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

चीन ने सीमा शुल्क अधिकारियों के तौर पर रोबोट्स तैनात किए, संदिग्‍ध लोगों का पता लगाने में सक्षम

चीन ने सीमा शुल्क अधिकारियों के तौर पर रोबोट्स तैनात किए, संदिग्‍ध लोगों का पता लगाने में सक्षम
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिण गुआंतोंग प्रांत में तीन बंदरगाहों पर तैनात किए गए 10 रोबोट.
इससे पहले इनका इस्तेमाल एक हवाई अड्डे पर सुरक्षा के लिए किया गया था.
शिआओ नाम के रोबोट्स में आधुनिक अवधारणा प्रौद्योगिकी है.
बीजिंग: चीन ने दक्षिण गुआंतोंग प्रांत में तीन बंदरगाहों पर सीमाशुल्क अधिकारियों के तौर पर 10 बुद्धिमान रोबोट्स तैनात किए हैं, जो संदिग्ध लोगों का पता लगा सकते हैं और इसकी सूचना दे सकते हैं. इससे पहले इनका इस्तेमाल एक हवाई अड्डे पर सुरक्षा के लिए किया गया था.

बुद्धिमान रोबोट्स की पहली खेप के ये रोबोट्स है, जिनका इस्तेमाल चीनी सीमाशुल्क विभाग द्वारा गोन्गबेई, झुहाई शहर में हेंगकिन और झोंगशान की बंदरशाहों पर किया जा रहा है.

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि शिआओ नाम के रोबोट्स में आधुनिक अवधारणा प्रौद्योगिकी है और सुनने, बोलने में, सीखने, देखने तथा चलने में सक्षम हैं. विशेष सुरक्षा डेटाबेस के आधार पर ये रोबोट्स कैटोनीज़, मंदारिन, अंग्रेजी और जापानी सहित 28 भाषाओं और बोलियों में सवालों के जवाब दे सकते हैं.

कुछ विशेष समस्याएं हैं, जिन्‍हें वे हल नहीं कर सकते हैं और सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि वे भविष्य में रोबोट्स को अपने उपभोक्ता सेवा हॉटलाइन से जोड़ेंगे.

गोन्गबेई सीमा शुल्क विभाग के निदेशक झाआओ मिन के मुताबिक चेहरे की पहचान करने की तकनीक से ये रोबोट्स संदिग्ध व्यक्तियों का पता लगा सकते है और सूचित कर सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, रोबोट, दक्षिण गुआंतोंग प्रांत, चीन सीमाशुल्क विभाग, चीन बंदरगाह, China, Robots, South Guangdong Province, China Customs Department
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com