विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

ब्रिटेन में पाकिस्तानी सामुदायिक केंद्र पर लगाए गए नस्ली पोस्टर, पुलिस की जांच शुरू

ब्रिटेन में पाकिस्तानी सामुदायिक केंद्र पर लगाए गए नस्ली पोस्टर, पुलिस की जांच शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक पाकिस्तानी साामुदायिक केंद्र, पुस्तकालय और प्राथमिक स्कूल पर नस्ली पोस्टर लगाए गए हैं जिसके बाद घृणा अपराध की जांच शुरू कर दी गई है. दक्षिण मैनचेस्टर के लॉन्गसाइट में घरों के दरवाजों और केंद्र के नलों पर भड़काऊ सामग्री भी लगाई गई है और पास के अर्डविक के स्थानीय पुस्तकालय और सेंट ल्यूक्स प्राथमिक स्कूल पर भी ऐसी ही सामग्री लगाई गई है. ‘इवनिंग स्टैंडर्ड’ ने खबर दी है कि पुलिस का मानना है कि पोस्टर गुरूवार को वितरित किए गए हैं और मामले को घृणा अपराध के तौर पर लिया जा रहा है.

बहरहाल, पुलिस ने स्पष्ट नहीं बताया कि पोस्टर पर क्या है या नस्लवाद की क्या प्रकृति है. पुलिस ने एक युवक की सीसीटीवी तस्वीर जारी की है जिससे वे घटना के बाबत बात करना चाहते हैं. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के पुलिस अधीक्षक के हवाले से कहा गया है ‘मुझे यकीन है कि इन नफरत फैलाने वाले अपराधों के लिए जिम्मदार लोगों का पता लगा लिया जाएगा.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी सामुदायिक केंद्र, Pakistani Community Centre, ब्रिटेन, Britain, घृणा अपराध, Hate Crime
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com