विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2017

जर्मनी : बम का झूठी चेतावनी से उड़ानें निलंबित

वारना के लिए जाने वाले बुल्गारियाई विमान को खाली करा लिया गया और उसकी गहन तलाशी ली गई.

जर्मनी : बम का झूठी चेतावनी से उड़ानें निलंबित
वारना के लिए जाने वाले बुल्गारियाई विमान को खाली करा लिया गया था. (फाइल फोटो )
नई दिल्ली: जर्मनी के स्टटगार्ट हवाईअड्डे पर बम की झूठी चेतावनी के कारण उड़ानों को निलंबित कर दिया गया. जर्मन मीडिया बिल्ड के अनुसार, दो यात्रियों के बीच हुई बहस के बाद एक यात्री ने दूसरे पर आरोप लगाया कि उसने विमान में हमले की योजना बनाई है. यात्री के इस आरोप के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल जांच शुरू कर दी.

वारना के लिए जाने वाले बुल्गारियाई विमान को खाली करा लिया गया और उसकी गहन तलाशी ली गई. सामानों की फिर से जांच की गई. इस घटना के कारण अन्य उड़ानों को भी निलंबित कर दिया गया. संघीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह चेतावनी झूठी साबित हुई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: