फ्रैंकफर्ट:
जर्मनी की मशहूर कार कंपनी बीएमडब्ल्यू के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) हैराल्ड क्रूगर (Harald Krueger) मंगलवार को फ्रैंकफर्ट (Frankfurt) में आयोजित IAA ऑटो शो के दौरान एक प्रेस ब्रीफिंग में अचानक चक्कर आने से बेहोश होकर गिर गए, जिसकी वजह से प्रेज़ेंटेशन रोकना पड़ा।
समाचार एजेंसी एएफपी के एक रिपोर्टर के मुताबिक, कंपनी की लेटेस्ट कार के बारे में प्रेज़ेंटेशन दे रहे 49-वर्षीय हैराल्ड क्रूगर को इस वाकये के बाद उनके सहायक उन्हें वहां से ले गए। क्रूगर ने इसी साल मई माह में कंपनी का शीर्ष पद संभाला था।
बीएमडब्ल्यू ने एक संक्षिप्त बयान में कहा है कि उनके सीईओ को चक्कर आ गए थे, क्योंकि वह दरअसल सुबह ही विदेश यात्रा से लौटे थे, और उसी समय से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। बयान में यह भी कहा गया है कि प्राथमिक जांच के बाद सब कुछ ठीक पाया गया है, और क्रूगर बेहतर महसूस कर रहे हैं।
IAA ऑटो शो मंगलवार को ही प्रेस टूर के साथ शुरू हुआ है, और इसमें कुल 1,000 से ज़्यादा कार कंपनियां शामिल हो रही हैं, जिनमें बीएमडब्ल्यू के अलावा फॉक्सवैगन और डाइमलर का काफी बड़ा हिस्सा है।
समाचार एजेंसी एएफपी के एक रिपोर्टर के मुताबिक, कंपनी की लेटेस्ट कार के बारे में प्रेज़ेंटेशन दे रहे 49-वर्षीय हैराल्ड क्रूगर को इस वाकये के बाद उनके सहायक उन्हें वहां से ले गए। क्रूगर ने इसी साल मई माह में कंपनी का शीर्ष पद संभाला था।
बीएमडब्ल्यू ने एक संक्षिप्त बयान में कहा है कि उनके सीईओ को चक्कर आ गए थे, क्योंकि वह दरअसल सुबह ही विदेश यात्रा से लौटे थे, और उसी समय से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। बयान में यह भी कहा गया है कि प्राथमिक जांच के बाद सब कुछ ठीक पाया गया है, और क्रूगर बेहतर महसूस कर रहे हैं।
IAA ऑटो शो मंगलवार को ही प्रेस टूर के साथ शुरू हुआ है, और इसमें कुल 1,000 से ज़्यादा कार कंपनियां शामिल हो रही हैं, जिनमें बीएमडब्ल्यू के अलावा फॉक्सवैगन और डाइमलर का काफी बड़ा हिस्सा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं