विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2017

अपने बच्‍चों के साथ IS के इलाके में रहने के लिए गए, 10 साल की कैद मिली

दक्षिणी शहर ग्राज में सुनवाई के दौरान बताया गया कि दोनों व्यक्ति दिसंबर 2014 में अपनी-अपनी पत्नियों के साथ कुल आठ बच्चों को लेकर सीरिया गये थे. उनमें सबसे छोटे बच्चे की उम्र दो साल थी.

अपने बच्‍चों के साथ IS के इलाके में रहने के लिए गए, 10 साल की कैद मिली
फाइल फोटो
वियना: ऑस्ट्रिया की एक अदालत ने अपने बच्चों को सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे वाले इलाके में रहने के लिए ले जाने और उन्हें हत्या के वीडियो दिखाने के जुर्म में दो दंपतियों को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है. दक्षिणी शहर ग्राज में सुनवाई के दौरान बताया गया कि दोनों व्यक्ति दिसंबर 2014 में अपनी-अपनी पत्नियों के साथ कुल आठ बच्चों को लेकर सीरिया गये थे. उनमें सबसे छोटे बच्चे की उम्र दो साल थी. इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले इलाके में इन लोगों को रखा गया और बच्चों को सिखाने के लिये भयानक वीडियो दिखाये गये. यहां तक कि सिर कलम करने की एक घटना के समय वहां सात साल का एक लड़का भी मौजूद था. 49 वर्षीय हसन ओ ने अदालत में अपने बचाव के दौरान इस्लामिक स्टेट समूह का सदस्य होने से इनकार कर दिया और कहा कि वह घायल सैनिकों के इलाज के लिए काम करता था.

सुनवाई के दौरान उसने बताया, ''मैंने ग्राज में एक मस्जिद में सुना कि आप यहां अपने बच्चों और महिलाओं के साथ इस्लामिक कानून के मुताबिक ही स्वतंत्रतापूर्वक रह सकते हैं.'' उसने कहा, ''वह यहां केवल 10 से 12 दिन गुजारना चाहता था.'' लेकिन उसकी यह चाहत जल्दी ही बुरे सपने में बदल गई और उनका परिवार अप्रैल 2016 में सीरिया छोड़ कर तुर्की चला गया और तुर्की ने उन्हें ऑस्ट्रिया को सौंप दिया.

हसन ओ और उसकी पत्नी काटा ओ, एनेस एस और उनकी पत्नी मिशेला एस को आतंकवादी संगठन से संबंध रखने और बच्चों के साथ दुर्व्‍यवहार करने और उनकी उपेक्षा करने का दोषी पाया गया.

अदालत ने चारों दोषियों को दस दस साल की सजा सुनाई. हालांकि काटा ओ को केवल नौ साल के कारावास की सजा दी गई. सभी आरोपी ऑस्ट्रिया के मुसलमान थे, जबकि मिशेला एस बोस्निया की थीं, लेकिन सभी के पास ऑस्ट्रिया की नागरिकता थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: