यह द्वीप में दशकों में हुआ सबसे भयानक हादसा है...
ताइपे:
ताइवान में स्थानीय बुजुर्ग सैलानियों को लेकर जा रही एक बस सोमवार को राजमार्ग पर पलट गई, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई. यह द्वीप में दशकों में हुआ सबसे भयानक हादसा है.
जब बस राजधानी ताइपे में राजमार्ग पर पलटी, तब ताइवानी यात्री ताइचुंग के मध्य क्षेत्र के एक फार्म की यात्रा से लौट रहे थे.
राष्ट्रीय दमकल एजेंसी ने कहा कि 32 लोग मारे गए हैं और 12 का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें अधिकांश गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. (इनपुट एजेंसी से)
जब बस राजधानी ताइपे में राजमार्ग पर पलटी, तब ताइवानी यात्री ताइचुंग के मध्य क्षेत्र के एक फार्म की यात्रा से लौट रहे थे.
राष्ट्रीय दमकल एजेंसी ने कहा कि 32 लोग मारे गए हैं और 12 का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें अधिकांश गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. (इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं