जो बाइडेन ने अफगानिस्‍तान से सैनिकों को वापस बुलाकर हजारों अमेरिकियों को मरने के लिए छोड़ा : डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अफगान नीति (Afghan policy) को लेकर अपने उत्तराधिकारी जो बाइडेन (joe Biden)पर निशाना साधा है.

जो बाइडेन ने अफगानिस्‍तान से सैनिकों को वापस बुलाकर हजारों अमेरिकियों को मरने के लिए छोड़ा : डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा, बाइडेन ने अफगानिस्तान के आतंकियों के सामने घुटने टेक दिए हैं

वॉशिंगटन :

Afghanistan Crisis: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने अफगान नीति (Afghan policy) को लेकर अपने उत्तराधिकारी जो बाइडेन (joe Biden) पर निशाना साधा और चिंता जाहिर करते हुए कहा कि निकासी अभियान के जरिए बड़ी संख्या में आतंकवादी तनावग्रस्त देश से बाहर आ गए होंगे, ट्रंप ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘बाइडेन ने अफगानिस्तान के आतंकवादियों के सामने घुटने टेक दिए हैं और सैनिकों को वापस बुलाकर, हजारों अमेरिकियों को मरने के लिए छोड़ दिया, अब हमें पता चला है कि निकाले गए 26,000 लोगों में से केवल चार हजार अमेरिकी थे, तालिबान जिसने अब पूरी तरह कब्जा कर लिया है, उसने इन निकासी उड़ानों में सबसे प्रतिभाशाली लोगों को चढ़ने की अनुमति नहीं दी,''

CIA चीफ ने सोमवार को काबुल में तालिबान के साथ की गोपनीय बैठक : रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ‘हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि अफगानिस्तान से कितने आतंकवादियों को हवाई मार्ग के जरिए निकाला गया... यह एक भयानक विफलता है, कोई पुनरीक्षण नहीं किया गया, जो बाइडेन कितने आतंकवादी अमेरिका लाएंगे? हमें नहीं पता,'इस बीच, रिपब्लिकन सांसद माइक वाल्ट्ज़ ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश कर तालिबान के हमले की गति और प्रकृति के बारे में सैन्य तथा खुफिया सलाहकारों की सलाह को ना मानने को लेकर बाइडन की निंदा की,

VIDEO: मैं किसी पर विश्वास नहीं करता, आप पर भी नहीं : तालिबान पर जो बाइडेन ने दिया ऐसा जवाब

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस प्रस्ताव को अल्पसंख्यक नेता केविन मैकार्थी, अल्पसंख्यक सचेतक स्टीव स्कैलिस और कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष एलिस स्टेफनिक द्वारा सह-प्रायोजित किया गया था,वाल्ट्ज़ ने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिका को विश्व मंच पर शर्मिंदा किया है और हमारे आधुनिक इतिहास में विदेश नीति में सबसे बड़ी गड़बड़ी की है.'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)