विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

एडोल्फ हिटलर का टेलीफोन 2,40,000 डॉलर से अधिक राशि में हुआ नीलाम

एडोल्फ हिटलर का टेलीफोन 2,40,000 डॉलर से अधिक राशि में हुआ नीलाम
हिटलर ने दूसरे विश्व युद्ध में इसी टेलीफोन के जरिये कई फरमान दिए थे
वाशिंगटन: अमेरिका में एक नीलामी के दौरान एडोल्फ हिटलर का निजी टेलीफोन 2,43,000 डॉलर में बिका. हिटलर ने दूसरे विश्व युद्ध में इसी टेलीफोन के जरिये कई फरमान दिए थे. बैकेलाइट से बने, काले रंग के इस टेलीफोन को बाद में गहरे लाल रंग से पेंट किया गया था और इसमें ‘हिटलर’ लिख दिया गया था. यह टेलीफोन हिटलर की हार के बाद वर्ष 1945 में बर्लिंन के एक बंकर से मिला था. हालांकि टेलीफोन को नीलाम करने वाले ‘अलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन’ ने हिटलर के इस फोन को खरीदने वाला का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत 200,000 डॉलर से 300,000 डॉलर के बीच रहने का अनुमान जताया गया है.

टेलीफोन की नीलामी के लिए शुरुआती बोली 1,00,000 डॉलर रखी गयी थी. मैरीलैंड की कंपनी ने टेलीफोन समेत करीब हजारों चीजों की नीलामी की. इनमें चीनी मिट्टी से बने अल्सेशियन कुत्ते का एक शिल्प भी शामिल है जो 24,300 डॉलर में नीलाम हुआ. दोनों विजेताओं ने टेलीफोन के जरिये ही बोली लगाई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडोल्फ हिटलर, Adolf Hitler, एडोल्फ हिटलर का निजी टेलीफोन, Adolf Hitler's Personal Telephone, फ्यूरर, Fuehrer, दूसरा विश्‍वयुद्ध, World War II, नाजी नेता, Nazi Leader, नीलामी, Auction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com