विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2014

द. कोरिया में नौका पलटी, 450 यात्रियों को बचाने के लिए अभियान जारी

द. कोरिया में नौका पलटी, 450 यात्रियों को बचाने के लिए अभियान जारी
सोल:

दक्षिण कोरिया ने दक्षिणी तट पर एक नौका के पलट जाने के कारण डूबे लगभग 450 यात्रियों को बचाने के लिए तटरक्षक जहाजों और हेलीकॉप्टरों को रवाना कर दिया। नौका में सवार लोगों में से ज्यादातर हाई स्कूल के छात्र थे।

तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने आज फोन पर बताया कि नौका पानी में उतरी और डूब गई।

प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 450 लोग नौका में सवार थे और ‘हम लोग इस इलाके में तटरक्षक जहाजों और वाणिज्यिक पोतों के साथ-साथ हेलीकॉप्टरों के जरिये बचाव अभियान में लगे हुए हैं। इससे पहले खबर में बताया गया था कि नौका में 350 लोग सवार थे।

माना जा रहा है कि नौका में सवार लोगों में से ज्यादातर हाई स्कूल के छात्र थे, जो जाजू के दक्षिणी रिसॉर्ट द्वीप पर घूमने के लिए जा रहे थे।

बचाव अभियान में लगे अधिकारियों के हवाले से योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त नौका में सवार 130 लोगों को पहले ही बचाया जा चुका है।

एक यात्री ने वाईटीएन समाचार चैनल को फोन पर बताया, नौका झुकने लगी और हमें सीटों पर बने रहने के लिए कुछ पकड़ना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कोरिया, कोरिया में नौका डूबी, कोरिया में नौका हादसा, Ferry Sinks Off, South Korea