विज्ञापन

किम जोंग को सताने लगा हत्या का डर? नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने अपने टॉप 3 बॉडीगार्ड बदल दिए

साउथ कोरिया ने कहा है कि किम जोंग की सुरक्षा संभालने वाली तीन सरकारी एजेंसियों में नए बॉस तैनात कर दिए गए हैं.

किम जोंग को सताने लगा हत्या का डर? नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने अपने टॉप 3 बॉडीगार्ड बदल दिए
नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपनी निजी सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया है
  • नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी सुरक्षा में लगे तीन शीर्ष अधिकारियों को बदल दिया है
  • सुरक्षा में बदलाव अक्टूबर 2024 में सैन्य परेड के बाद देखा गया, जब किम ने रूस को सैनिक भेजे थे
  • किम जोंग ने यूक्रेन युद्ध में सेना भेजने के फैसले के बाद हत्या की साजिश के डर से सुरक्षा बढ़ाई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने अपनी सुरक्षा में लगे तीन शीर्ष अधिकारियों को बदल दिया है. मंगलवार, 13 जनवरी को यह दावा साउथ कोरिया की तरफ से किया गया है. यह एक संकेत है कि तानाशाह के अंदर इस बात का डर बढ़ गया है कि उसकी हत्या की साजिशें रची जा रही हैं. साउथ कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के पास नॉर्थ कोरिया के साथ संबंधों को मैनेज करने की जिम्मेदारी है. उसने कहा है कि किम जोंग की सुरक्षा संभालने वाली तीन सरकारी एजेंसियों में नए बॉस तैनात कर दिए गए हैं.

एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि यह फेरबदल अक्टूबर में एक सैन्य परेड के दौरान देखा गया था. नॉर्थ कोरिया में किम जोंग के बॉडीगार्ड कमांड के पास ड्रोन या इलेक्ट्रॉनिक हमलों के खिलाफ सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है और उसके टॉप बॉस में भी बदलाव हुआ है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार एक विशेषज्ञ ने कहा कि  यह फैसला यूक्रेन में रूस के युद्ध में सहायता के लिए सेना भेजने के किम जोंग के फैसले से जुड़ा हो सकता है.

कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनिफिकेशन के एक एनालिस्ट होंग मिन ने एएफपी को बताया, "किम के सिक्योरिटी डिटेल्स के पैटर्न में अक्टूबर 2024 से बदलाव का पता चला था, जब उन्होंने नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को रूस में तैनात किया था. तैनाती के कारण अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आने के बाद किम जोंग को लगा होगा कि उनके खिलाफ हत्या का प्रयास किया जा सकता है और उस साजिश में यूक्रेनियन लोग शामिल हो सकते हैं."

साउथ कोरिया की जासूसी एजेंसी ने पहले कहा था कि किम ने अपनी जान पर हमले के खतरे के कारण अपने आसपास सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया है. एजेंसी ने कहा कि किम जोंग के ऑफिस ने कम्युनिकेशन सिग्नल को जैम करने वाले सिस्टम और ड्रोन का पता लगाने वाले गियर की खरीद की है.

पिछले साल किम जोंग कई मौके पर अपनी बेटी जू ए के साथ आधिकारिक तौर पर देखें गए हैं. हाल ही में दोनों परमाणु-संचालित पनडुब्बी के निरीक्षण के लिए फैक्ट्री पहुंचे थे. विश्लेषकों का कहना है कि किम जोंग की बेटी के हाथ में ही नॉर्थ कोरिया की तानाशाही आ सकती है.

यह भी पढ़ें: दुनिया की पहली लेडी तानाशाह बनेगी ये लड़की, किम जोंग ने दिया नॉर्थ कोरिया में बड़े बदलाव का सिग्नल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com