विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2017

यमन में हवाई हमले में 29 लोगों की मौत

सऊदी अरब के साथ सीमा साझा करने वाला सादा प्रांत, ईरान समर्थित विद्रोहियों का मजबूत गढ़ है.

यमन में हवाई हमले में 29 लोगों की मौत
फाइल फोटो
सना: यमन में शिया विद्रोहियों से लड़ रहे सऊदी-अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा किए गए एक संदिग्ध हवाई हमले में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बच्चे भी शामिल थे. यह जानकारी आज यमन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी.

यह भी पढ़ें : यमन में बीते तीन सालों में हुए हवाई हमलों में 8,167 लोगों की मौत

उत्तरी सादा प्रांत के स्वास्थ्य कार्यालय के प्रमुख अबदुल्लाह अल-अजी ने बताया कि हवाई हमले में एक छोटा सा होटल चपेट में आया. इसमें 28 अन्य लोग घायल हो गए. सऊदी अरब के साथ सीमा साझा करने वाला सादा प्रांत, ईरान समर्थित विद्रोहियों का मजबूत गढ़ है. इन्हें हूतियों के नाम से जाना जाता है.

अल अजी ने बताया कि इस प्रांत के दूसरे हिस्से में हुए एक अन्य हवाई हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. सऊदी अरब नेतृत्व वाले गठबंधन ने इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं दी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: