प्रतीकात्मक चित्र
दौमा:
सीरियाई प्रशासन ने दमिश्क के नजदीक विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घौटा में गोलाबारी की जिसमें छह बच्चों सहित कम से कम 19 नागरिक मारे गए. एक पर्यवेक्षक ने शनिवार को बताया कि सीरिया की राजधानी के पूर्व में स्थित बाहरी इलाके में विद्रोहियों और सैनिकों के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच ये नई घटना सामने आई है. शुक्रवार को विद्रोहियों की गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई. सीरियन ऑर्ब्जेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, मंगलवार से अब तक 52 नागरिकों की मौत हुई है, जिसमें से अधिकांश पूर्वी घौटा के हैं. इस स्थान पर मानवीय परिस्थितयों की हालत दयनीय है.
यह भी पढ़ें : ट्रंप और पुतिन ने सीरिया में आईएस के खात्मे पर जताई सहमति
निगरानी केंद्र के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि सीरियाई प्रशासन द्वारा की गई गोलाबारी और कल दौमा में किए गए हवाई हमले में पांच बच्चे और तीन आपातकालीन कार्यकर्ताओं सहित 13 लोग मारे गए हैं. पर्यवेक्षक ने बताया कि पूर्वी घौटा में प्रशासन द्वारा कहीं अन्यत्र किए गए हमले में छह अन्य लोग मारे गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : ट्रंप और पुतिन ने सीरिया में आईएस के खात्मे पर जताई सहमति
निगरानी केंद्र के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि सीरियाई प्रशासन द्वारा की गई गोलाबारी और कल दौमा में किए गए हवाई हमले में पांच बच्चे और तीन आपातकालीन कार्यकर्ताओं सहित 13 लोग मारे गए हैं. पर्यवेक्षक ने बताया कि पूर्वी घौटा में प्रशासन द्वारा कहीं अन्यत्र किए गए हमले में छह अन्य लोग मारे गए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)