विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

दम घुटने और एक-दूसरे को कुचल देने की वजह से 124 मगरमच्छों की मौत

दम घुटने और एक-दूसरे को कुचल देने की वजह से 124 मगरमच्छों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में मगरमच्छों को ट्रक से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के दौरान दम घुटने और एक-दूसरे को कुचल देने की वजह से उनमें से 124 से अधिक की मौत हो गई।

पर्यावरण अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि कैरेबियन तट पर स्थित क्विंटाना रू राज्य की वन्य जीव कंपनी कोकोड्रीलोस एक्सोटिकोस को न्यूनतम 50 दिनों और अधिकतम 50,000 दिनों तक के न्यूनतम वेतन के बराबर - 193 अमेरिकी डॉलर से लेकर 193,000 अमेरिकी डॉलर - तक के जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है।

कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मरने वाले ये 124 मगरमच्छ उत्तर पश्चिमी प्रशांत तट पर स्थित सिनालोआ राज्य के क्रोकोड्रीलोस मेक्सिकन्स नाम के एक अन्य फार्म के 350 मगरमच्छों में से थे।

जब निरीक्षक कैरेबियन तट पर स्थित चेतुमल शहर के ‘कोकोड्रीलिआ’ वन्यजीव संरक्षण में पहुंचे तब उन्हें पता चला कि 350 मगरमच्छों में से 124 मगरमच्छों की मौत हो चुकी है। दोनों शहरों के बीच की दूरी 2,550 किलोमीटर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com