हरभजन सिंह अपने गर्म मिज़ाज के लिए जाने जाते हैं और कई बार मैदान पर इस रवैये की वजह से वे परेशानी में भी आ चुके हैं। कल भी वे अपनी ही टीम के खिलाड़ी अंबाटि रायडू पर मैच के दौरान ही अपना आपा खो बैठे।
कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरेन दिल्ली के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने नरेन के नहीं खेलने का ऐलान किया। हालांकि आईसीसी ने नरेन की गेंदबाजी पर लगी पाबंदी हटा ली है लेकिन वे दिल्ली के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे।
कई बार ऐसा देखा गया है कि एक टीम की हार या जीत के लिए ज्यादा से ज्यादा कप्तान को दोषी माना जाता है। अगर कोई कप्तान अच्छा खेलता है लेकिन उसकी टीम हार जाती है तब उसकी कप्तानी को लेकर सवाल उठाया जाता है।
पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा, "मैंने आज (मंगलवार) सुबह सरफराज़ से बात की और उसे बताया कि वह इस पद के लिए हमारी स्वाभाविक पसंद है... उनकी नियुक्ति ओपन-एंडेड है... मैंने उन्हें नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दी हैं..."
वीडियो में आप देख सकते हैं, कैसे एमिरेट्स की एयरहोस्टेसों ने इन-फ्लाइट सेफ्टी इन्स्ट्रक्शन देने की तर्ज पर शुरू करने के बाद बॉलीवुड की धुनों से प्रेरित अपने मनमोहक प्रदर्शन से दर्शकों को लुभाया, और अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया...
मैं जिस खिलाड़ी की बात कर रहा हूं, वह कोई और नहीं, मार्लोन सैमुअल हैं, जो मौजूदा समय में वेस्ट इंडीज़ के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में सैमुअल ने शानदार बल्लेबाजी की, और सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल में ही नहीं, उससे पहले के मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क निकोलस ने वेस्टइंडीज की विश्व टी20 चैम्पियन टीम के कप्तान डेरेन सैमी और उनके खिलाड़ियों से अपने इस बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगी कि कैरेबियाई क्रिकेटरों में ‘दिमाग की कमी’ होती है।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि आईसीसी विश्व टी20 फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ओवर में कालरेस ब्रेथवेट के लगातार चार छक्के जड़ने से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टूट गए हैं।
टी-20 विश्व कप से पाकिस्तान टीम के जल्दी बाहर हो जाने के कारण आलोचकों का निशाना बने वकार युनूस ने पाक क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। वकार ने कहा, 'मैं भारी मन से आज अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।'
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के विश्व टी-20 खिताब जीतने के बाद कप्तान डेरेन सैमी के बोर्ड की आलोचना करने पर उन्हें फटकार लगाई, लेकिन साथ ही लंबे समय से चले आ रहे वेतन विवाद को सुलझाने के लिए खिलाड़ियों के साथ बातचीत की पेशकश भी की।
दूसरी बार विश्व टी20 खिताब जीतने से खुश, लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के रवैये से नाराज कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि खिलाड़ियों ने आलोचकों और डब्ल्यूआईसीबी से मिले ‘अपमान’ का सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से जवाब दिया।
टी20 विश्वकप के फाइनल में इंग्लैड और वेस्टइंडीज के बीच कई भारतीय क्रिकेट प्रशंसक इसलिए इंडीज़ को जीतता हुआ देखना चाहते थे ताकि उनका लोकप्रिय हो चुका चैंपियन डांस दोबारा देखने को मिल सके। देखिए फाइनल के बाद उनकी जीत का जश्न...
वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद वेस्ट इंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने खुलकर बोर्ड की आलोचना की। सैमी के साथ-साथ और कई खिलाड़ियों ने भी बोर्ड की आलोचना की, जिनमें ड्वेन ब्रावो भी शामिल हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ इस फाइनल मैच में 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज चार विकेट से जीता और इस जीत के हीरो मार्लोन सैमुएल्स के साथ-साथ कार्लोस ब्रेथवेट भी रहे। चलिए जानते हैं इस मैच में कितने वर्ल्ड रिकॉर्ड बने :
वेस्ट इंडीज़ आईसीसी वर्ल्ड टी20 कप में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियन बना। इस जीत के साथ ही वेस्ट इंडीज़ ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। टीम इंडिया के विराट कोहली ने टेलीविजन पर वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड के बीच मुकाबला देखा।
सैमी ने कहा, पूरी टीम को श्रेय जाता है। कोच फिल सिमन्स, मैनेजर सभी को। यह कैरेबियाई प्रशंसकों के लिए है। मैं नहीं जानता कि मैं फिर कब वेस्टइंडीज की तरफ से खेलूंगा। मैं अपनी टीम और कोचिंग स्टाफ का आभार व्यक्त करता है। यह चैंपियंस के लिए है।
जब वेस्ट इंडीज भारत को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंचा था तब लगभग यह तय हो गया था कि वेस्ट इंडीज वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल करेगा। आज वही हुआ। फाइनल मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर वेस्ट इंडीज दोबारा टी 20 वर्ल्ड कप जीत गया।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में खेली पांच पारियों में 136.50 की गगनचुंबी औसत तथा लगभग 147 के शानदार स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए, जिनमें तीन अर्द्धशतक भी शामिल हैं।