विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

टी-20 वर्ल्ड कप में पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वकार युनूस ने कोच के पद से इस्तीफा दिया

टी-20 वर्ल्ड कप में पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वकार युनूस ने कोच के पद से इस्तीफा दिया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच वकार यूनुस एवं पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की फाइल फोट
लाहौर: टी-20 विश्व कप से पाकिस्तान टीम के जल्दी बाहर हो जाने के कारण आलोचकों का निशाना बने वकार युनूस ने पाक क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। वकार ने कहा, 'मैं भारी मन से आज अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।'

दो साल पहले दूसरी बार कोच बने वकार ने शनिवार को कहा था कि वह 'खलनायक' बनकर विदा नहीं लेना चाहते। वह पहले 2010-11 में कोच थे। वकार ने हालांकि साथ ही कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनकी सिफारिशों पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरी सिफारिशों पर अमल हो। मैंने 2015 में जब सिफारिशें दी थी, तब उन पर अमल नहीं किया गया।'

वकार की रिपोर्ट का एक हिस्सा मीडिया को लीक हो गया। उन्होंने चयन प्रक्रिया में उन्हें शामिल नहीं करने के पीसीबी के फैसले की आलोचना की थी और अफरीदी की कप्तानी पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, 'हम न्यूजीलैंड से हारे, एशिया कप और टी-20 विश्व कप भी खराब कप्तानी के कारण हारे। मैंने कई बार कहा है कि शाहिद अफरीदी बल्ले, गेंद से या बतौर कप्तान कोई योगदान नहीं दे पा रहे, लेकिन मेरी किसी ने नहीं सुनी।'

इससे पहले शाहिद अफरीदी ने भी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण रविवार को कप्तानी छोड़ दी थी। पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में सिर्फ एक मैच जीत सका था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी-20 विश्व कप, पाकिस्तान, वकार यूनुस, शाहिद अफरीदी, क्रिकेट, WCT20 2016, Pakistan, Waqar Younis, Shahid Afridi, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com