विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

टी-20 फाइनल में चैम्पियन टीम का ही नहीं, इनका नाच भी वायरल हुआ फेसबुक पर

टी-20 फाइनल में चैम्पियन टीम का ही नहीं, इनका नाच भी वायरल हुआ फेसबुक पर
Screengrab taken from video posted on Facebook by Emirates
नई दिल्ली: रविवार से लेकर अब तक आप सभी ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने वाली वेस्ट इंडीज़ टीम के खिलाड़ियों के 'चैम्पियन' गीत पर नाच-नाचकर जश्न मनाते हुए ढेरों वीडियो देख लिए होंगे, लेकिन यकीन मानिए, उसी दिन उसी स्टेडियम में बनाया गया एक और वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और इसमें दिख रहा 'नाच' भी कम रोचक नहीं है...

रविवार, 3 अप्रैल, 2016 को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स की एयरहोस्टेसों ने मैदान के बीचोंबीच पहुंचकर दर्शकों का न सिर्फ शानदार 'स्वागत' किया, बल्कि उन्हें यह भी सिखाया कि मैच के दौरान लगने वाले चौकों और छक्कों तथा गिरती विकेटों का जश्न किस तरह नाचकर मनाना चाहिए...

इस शानदार प्रदर्शन से स्टेडियम में मौजूद दर्शक को उछल-उछलकर नाच ही रहे थे, यह ख़बर लिखे जाने से सिर्फ 18 घंटे पहले फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो को सोशल प्लेटफॉर्म पर भी भरपूर प्यार मिल रहा है, और उसे अब तक 11,90,470 बार देखा जा चुका है...

वीडियो में आप देख सकते हैं, कैसे एमिरेट्स की एयरहोस्टेसों ने इन-फ्लाइट सेफ्टी इन्स्ट्रक्शन देने की तर्ज पर शुरू करने के बाद बॉलीवुड की धुनों से प्रेरित अपने मनमोहक प्रदर्शन से दर्शकों को लुभाया, और अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया... उन्होंने सिखाया कि छक्के का जश्न पंजाबी नाच भांगड़ा की तर्ज पर होना चाहिए, चौके की खुशी 'वेव मूव' के जरिये मनाई जानी चाहिए, और हर विकेट पर 'डिस्कोफिंगर' उठनी चाहिए...

हमने इस वीडियो में देखा कि प्रदर्शन इतना लुभावना था कि ईडन गार्डन में बैठे दर्शक तुरंत ही उनकी नकल करने लगे, और यही आसार हैं कि इस वीडियो को देखना शुरू करते ही आप भी ऐसा ही करेंगे... सो, अगर लाइव मैच के दौरान एमिरेट्स की एयरहोस्टेसों का यह अद्भुत नाच आपने मिस कर दिया है, तो देखिए यह वीडियो...
 
 

Watch Emirates cabin crew perform a Bollywood inspired ‘Welcome On-board’ demo at the ICC - International Cricket Council World Twenty20 2016 Final in India. #HelloCricket

Posted by Emirates on Monday, 4 April 2016


वैसे, आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज़ टीम के जीत जाने के बाद एमिरेट्स की एयरहोस्टेस एक बार फिर मैदान पर आईं, और वर्ल्ड चैम्पियन कैरेबियाई खिलाड़ियों के साथ भी नाची थीं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमिरेट्स केबिन क्रू का नाच, एमिरेट्स की एयरहोस्टेस, ईडन गार्डन स्टेडियम, टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल, टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी-20, वेस्ट इंडीज़, Emirates Cabin Crew Dancing, Eden Gardens Stadium, T20 Final, World T-20, T-20 World Cup, West Indies, Viral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com