विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

जब टी-20 वर्ल्ड कप में 'एक्स्ट्रा' बल्लेबाज ने बनाए ढेरों रन...

जब टी-20 वर्ल्ड कप में 'एक्स्ट्रा' बल्लेबाज ने बनाए ढेरों रन...
नई दिल्ली: आमतौर पर टी-20 क्रिकेट बेहद तेज़ रफ्तार बल्लेबाजी के लिए जाना भी जाता है, और इसे पसंद किए जाने की सबसे बड़ी वजह भी यही है... लेकिन क्या आप जानते हैं, कई बार गेंदबाजों पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है, और वे 'घबराकर' खेलते हैं, जिसकी वजह से ढेरों एक्स्ट्रा रन दे बैठते हैं... आइए, आज हम आपको बताते हैं, ऐसी पांच टीमों के बारे में, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज़्यादा 'अतिरिक्त' रन देने का रिकॉर्ड कायम किया हुआ है... (टेबल देखें समाचार के अंत में...)

सबसे ज़्यादा एक्स्ट्रा रन देने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज़ के नाम...
टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन देने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज, जिन्होंने वर्ष 2007 में यह रिकॉर्ड कायम किया था... 11 सितंबर, 2007 को जोहानिसबर्ग में खेलते हुए वेस्ट इंडीज़ ने क्रिस गेल की 57 गेंदों में 117 रनों की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 205 रन बनाए, लेकिन इसके बाद जीत को निश्चित मान रही कैरेबियाई टीम की आशाओं पर तुषारापात किया दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने, जिन्होंने 55 गेंदों में 90 रन ठोककर मैच का नक्शा पलट दिया...

गिब्स के आउट होने के बाद मैच फिर हाथ से निकल सकता था, लेकिन जस्टिन कैम्प ने सिर्फ 22 गेंदों में 46 रनों की तेज़तर्रार पारी खेलकर 14 गेंद शेष रहते 208 रन बनाकर मैच जीत लिया... लेकिन इस मैच की खासियत रही, दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाजों द्वारा दिए गए अतिरिक्त रन, जो आज भी टी-20 वर्ल्ड कप का विश्व रिकॉर्ड हैं... जी हां, इस मैच में वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाजों ने 28 रन अतिरिक्त के रूप में दिए थे, जिनमें 4 रन लेगबाई के बने थे, नोबॉल सिर्फ 1 फेंकी गई थी, जबकि पूरी 23 वाइड बॉल...
 

दूसरे नंबर पर हैं प्रोटियाज़ कहलाने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज...
टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन देने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम खुद दर्ज हो गई है, जिन्होंने पिछले ही हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में हुए मैच के दौरान 26 अतिरिक्त रन दिए... 18 मार्च, 2016 को खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम आमला (58 रन, 31 गेंद), क्विंटन डि कॉक (52 रन, 24 गेंद) और जेपी ड्यूमिनी (54 रन, 28 गेंद) के अर्द्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 229 रन बनाए...

जब उसके जवाब में जब इंग्लैंड ने दो गेंद शेष रहते 230 रन बनाकर मैच जीता, तो उनकी पारी में जो रूट (83 रन, 44 गेंद) और जेसन रॉय (43 रन, 16 गेंद) के बाद तीसरे सबसे बड़े स्कोरर 'एक्स्ट्रा' ही रहे... इस पारी में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने लेगबाई के जरिये 6 रन देने के अलावा 20 वाइड गेंदें फेंकीं, जिन्होंने इंग्लैंड को मैच जीतने में काफी योगदान दिया...
 

तीसरे स्थान पर 'काबिज' हैं ज़िम्बाब्वे वाले...
इस सूची में तीसरे स्थान पर ज़िम्बाब्वे की टीम ने भी अपना नाम मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान ही दर्ज कराया, जब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए 25 अतिरिक्त रन दिए... अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (52 रन, 32 गेंद), समीउल्ला शेनवारी (43 रन, 37 गेंद) और मोहम्मद शहजाद (40 रन, 23 गेंद) के बाद सबसे बड़ा स्कोर 'एक्स्ट्रा' के रूप में ही जमा हुआ... इनमें बाई के 4 रन, लेगबाई के 4 रन, और 17 वाइड गेंदें शामिल थीं... जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम की ओर से सबसे ज़्यादा रन 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टिनाशे पनयान्गरा (17 रन, 7 गेंद) ने बनाए, और वे सभी 19.4 ओवर में 127 पर ऑल आउट हो गए...
 

सबसे ज़्यादा एक्स्ट्रा रन देने वालों में टीम इंडिया चौथी...
टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन देने वालों की लिस्ट में चौथा स्थान टीम इंडिया का है, जब उन्होंने पहले वर्ल्ड कप में डरबन के मैदान में दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (50 रन, 40 गेंद) के अर्द्धशतक और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (45 रन, 33 गेंद) की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाए...

जवाब में मेजबान टीम की तरफ से मार्क बाउचर (36 रन, 41 गेंद) और एल्बी मॉर्कल (36 रन, 37 गेंद) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया, और इन दोनों के बाद सबसे बड़ा योगदान 'अतिरिक्त रनों' ने ही दिया, और कुल रनसंख्या में 24 रन जोड़े... भारतीय गेंदबाजों ने इस पारी में लेगबाई के 9 रन देने के अलावा 15 वाइड गेंदें भी फेंकी थीं, लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों नौ विकेट गंवाकर कुल 116 रन ही बना पाई, और मैच हार गई...
 

पांचवां नंबर श्रीलंकाई गेंदबाजों का...
इस लिस्ट में अगला नाम श्रीलंकाई टीम का है, जिन्होंने वर्ष 2009 में क्रिकेट इतिहास के 100वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 22 अतिरिक्त रन दिए... नॉटिंघम में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने सनत जयसूर्या (81 रन, 47 गेंद) और तिलकरत्ने दिलशान (74 रन, 47 गेंद) के शानदार और तेज़तर्रार अर्द्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 192 रन बना डाले...

जवाब में वेस्ट इंडीज़ की बल्लेबाजी के दौरान ड्वेन ब्रावो (51 रन, 38 गेंद), लेंडल सिमन्स (29 रन, 19 गेंद) तथा रामनरेश सरवन (28 रन, 26 गेंद) के बाद एक्स्ट्रा का योगदान चौथे नंबर पर रहा... श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कुल 22 रन अतिरिक्त के रूप में कैरेबियाई टीम को दिए, जिनमें लेगबाई के 4 रन थे, 1 रन नोबॉल से बना, जबकि 17 वाइड गेंदें फेंकी गईं... इसके बावजूद वेस्ट इंडीज़ की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर सिर्फ 177 रन बना पाई, और मैच हार गई...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन, सबसे ज़्यादा एक्स्ट्रा रन, टी-20 वर्ल्ड कप 2016, वर्ल्ड टी-20, T-20 World Cup, World T-20, WCT20 2016, Most Extras Conceded
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com