विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

वेस्टइंडीज को बे-अक्ल कहने वाले निकोलस ने सैमी से मांगी माफी

वेस्टइंडीज को बे-अक्ल कहने वाले निकोलस ने सैमी से मांगी माफी
डेरेन सैमी (फाइल फोटो)
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क निकोलस ने वेस्टइंडीज की विश्व टी20 चैम्पियन टीम के कप्तान डेरेन सैमी और उनके खिलाड़ियों से अपने इस बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगी कि कैरेबियाई क्रिकेटरों में ‘दिमाग की कमी’ होती है।

नाराज और भावुक सैमी ने विश्व टी20 शुरू होने से पहले लिखे निकोलस के कॉलम के संदर्भ में स्पष्ट कर दिया था कि यह सही नहीं है और इसने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी20 फाइनल में टीम को रोमांचक जीत के दौरान प्रेरित किया।

निकोलस ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज को ‘बिना दिगाम वाला’ नहीं कहा था जैसा कि समझा गया, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जो खेल के लायक नहीं था और शानदार क्रिकेट विरासत का अपमान था।

निकोलस ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर अपने कॉलम में लिखा, मैं डेरेन सैमी से माफी मांगता हूं, ऐसा व्यक्ति जिसका मैं काफी सम्मान करता हूं। उनकी टीम और कोचों से भी उस शब्द के लिए माफी मांगता हूं, जिसका इस्तेमाल हाल में यहां कॉलम में किया था। उन्होंने कहा, मैच का नतीजा चाहे कुछ भी होता मैं माफी मांगता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्क निकोलस, वेस्टइंडीज, वर्ल्ड टी20, डेरेन सैमी, Mark Nicholas, World T20, West Indies