
- उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के बाद राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
- ITBP, NDRF और SDRF की टीमें मलबे में फंसी जिंदगियों की खोज में जुटी हुई हैं.
- ड्रोन की मदद से राहत और बचाव अभियान में तेजी लाई जा रही है.
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना को हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है. हादसे वाली जगह से अब जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो बेहद डराने वाली है. आपको बता दें कि हादसे की जगह पर अभी भी राहत और बचाव अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे में कई और लोग फंसे हो सकते हैं. हादसे वाली जगह पर ITBP के साथ-साथ NDRF और SDRF की कई टीमें लगातार बगैर रुके राहत और बचाव अभियान चला रही हैं. घटना के 24 घंटे बाद जो तस्वीरें अब निकलकर सामने आई हैं वो बेहद डराने वाली हैं.

धराली में हर जगह मलबे का अंबार नजर आ रहा है. ITBP के जवान इस मलबे में फंसी जिंदकी की तलाश कर रही है.

कई जगह तो कई-कई फीट मलबा है, जिसे हटा पाना इतना आसान भी नही हैं. इसके लिए विशेष दल काम कर रहा है.

ड्रोन की मदद से राहत और बचाव अभियान को और तेजी से चलाया जा रहा है.

सेना और NDRF की टीम मौके से घायलों को निकालकर पास के अस्पताल में पहुंचा रही है.

मलबे में फंसे लोगों को ढूंढ़ निकालने के लिए आईटीबीपी की टीम विशेष जांच अभियान चला रही है.

रेस्क्यू के दौरान कुछ लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है.

इस घटना के बाद धराली में चारों तरफ सिर्फ मलबा ही मलबा दिख रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं