विज्ञापन

हर्षिल में फिर भरने लगी भागरथी पर बनी झील, कुदरत का यह कैसा खेल?

भारी बारिश के कारण गढ़गाड़ में 21 अगस्त की शाम पानी के साथ बहकर आए मलबे और पत्थरों के कारण स्यानाचट्टी में अस्थायी झील बन गयी थी, जिससे कई मकान और होटल जलमग्न हो गए थे. पानी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुल का ‘डेक स्लैब’ यानी चलने के लिए बनी सतह भी दो फुट पानी में डूब गयी थी जिससे उस पर आवागमन बाधित हो गया था.

हर्षिल में फिर भरने लगी भागरथी पर बनी झील, कुदरत का यह कैसा खेल?
  • उत्तराखंड के धराली की तबाही के बाद हर्षिल में बनी कृत्रिम झील अब लोगों को डरा रही है
  • हर्षिल की तेल गाड़ में फिर सैलाब आया है, जिससे गंगोत्री हाईवे और हेलिपैड क्षेत्र में भारी मलबा जमा हो गया
  • स्यानाचट्टी की झील ने यमुना नदी के मुहाने को ब्लॉक कर दिया है, जिससे चार मंजिल तक डूब गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में कुदरत के कहर के बाद अब भी देवभूमि की शांत वादियों में अब एक अनकहा सा डर पसरा है. जहां कभी पर्यटक प्रकृति की गोद में सुकून का वक्त बिताते हुए अपनों के साथ खूबसूरत पलों को सहजते थे, वहां अब पानी की सैलाब से आई तबाही का खौफनाक मंजर ही नजर आ रहा है. उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी और स्यानाचट्टी में बनी कृत्रिम झीलें अब ‘वॉटर बम' बनती जा रही हैं. एक ऐसा वॉटर बम जो कभी भी फट सकता है और फिर से धराली जैसी बड़ी तबाही मचा सकता है.

हर्षिल की तेल गाड़ में फिर आया सैलाब

रविवार देर शाम को हर्षिल की तेल गाड़ यानि की मंदाकिनी फॉल में एक बार फिर सैलाब आया है. जहां मलबे ने फिर से कृत्रिम झील को भर दिया है. मुख्य गंगोत्री हाईवे और हेलिपैड क्षेत्र में भारी मलबा जमा हो गया है. दरअसल यह वही इलाका है, जहां 5 अगस्त के दिन सेना के कैंप पर मलबा गिरा था और भारी तबाही हुई थी. स्थानीय निवासी माधवेन्द्र रावत ने इस भयावह दृश्य को अपने फोन में कैद किया.

Latest and Breaking News on NDTV

स्यानाचट्टी की झील बनी खतरा

धराली आपदा के बाद स्यानाचट्टी में यमुना नदी के पास बनी कृत्रिम झील अब विकराल रूप ले चुकी है. हालत ये है कि चार मंजिला कालिंदी होटल की तीन मंजिलें पानी में समा चुकी हैं. सरकारी स्कूल से लेकर GMVN गेस्ट हाउस और बड़ी पार्किंग पूर तरह सब जलमग्न हो चुके हैं. यमुनोत्री नेशनल हाईवे का मोटर पुल भी अब पानी के नीचे है. स्यानाचट्टी के सरकारी स्कूल की एक पूरी मंजिल पानी में डूब गई है. स्कूल के सारे दस्तावेज़ नष्ट हो चुके हैं. कुपड़ा गाड़ से आए मलबे ने यमुना नदी के मुहाने को ब्लॉक कर दिया है, जिससे झील का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

झील को पंक्चर करना चुनौती

हालांकि देर रात झील का जलस्तर एक मीटर घटा है, लेकिन खतरा अभी भी पूरी तरह से टला नहीं है. NDRF और SDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं, लेकिन झील को पंक्चर करना आसान नहीं है, क्योंकि झील में इतना पानी है कि 25 फीट तक होटल डूब चुके हैं, जबकि पहले नदी 10-15 फीट नीचे बहती थी.

अगर झील टूटी तो क्या होगा?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर झील टूटती है तो यमुना नदी का वेग कई गुना बढ़ जाएगा. इससे तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है. एक राहत की बात यह है कि हालिया सैलाब ने अपना रास्ता बदल लिया है, लेकिन यह अस्थायी राहत है. प्रशासन की कोशिश है कि किसी तरह से झील से पानी निकाला जाए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com