
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसे एक होटल कर्मचारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए एक आरोपी ने मृतक की पहचान अपने चाचा के रूप में की, जिनकी 3-4 साल पहले ही मौत हो चुकी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक रुपये हड़पने के लिए होटल अटेंडेंट ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सिद्धार्थ चंद्रा की हत्या कर दी थी. सिद्धार्थ का शव 24 सितंबर को जहांगीराबाद के दौलतपुर रोड पर बरामद किया गया था. पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या के बाद एक आरोपी ने सिद्धार्थ चंद्रा के शव की शिनाख्त अपने चाचा ओमकार के रूप में की थी. ओमकार की तीन-चार साल पहले ही मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: बहुत हुई नेतागिरी... गैंगस्टर रोहित गोदारा ने DUSU के पूर्व अध्यक्ष से मांगी 5 करोड़ की फिरौती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं