India | Reported by: अश्विन कुमार सिंह, Edited by: विवेक रस्तोगी |गुरुवार जून 15, 2023 04:09 PM IST विपक्ष में एकता होने के बावजूद सबसे बड़ी चुनौती सीट बंटवारे की है. कौन-सी पार्टी कितने राज्यों में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह बहुत महत्वपूर्ण होगा. सीट बंटवारे के सवाल को विपक्ष को समय रहते सुलझाना होगा, क्योंकि सीटों का समझौता ही विपक्षी एकता को बनाए रख सकता है.